Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

INTEX ने लांच किया नया स्मार्ट TV, जो है कई स्मार्ट फीचर से लैस

इलेक्ट्रॉनिक उपकरण निर्माता कंपनी इंटेक्स टेक्नोलॉजी ने एक नए स्मार्ट टीवी को लांच किया है. इच्छुक ग्राहक कंपनी के इस नए स्मार्ट टीवी LED B4301 UHD SMT 4k एलईडी को 52,990 रूपये की कीमत ऐडा कर उपयोग में ले पाएंगे. इंटेक्स कंपनी के प्रमुख निर्देशक और व्यापर प्रमुख मारक डे के बयान के मुताबिक ” यह नए मॉडल के साथ इंटेक्स ने अपने स्मार्ट एलईडी पोर्टफोलियो को उन्नत बनाया, जोकि प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करने वाले हमारे ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करेगा”.

LED B4301 UHD SMT 4k वाले स्मार्ट टीवी के स्पेसिफिकेशन की और ध्यान दे तो ग्राहकों को एंड्राइड के 5.1 ओपेरटिंग सिस्टम पर चलने वाला यह स्मार्ट टीवी में 1.5 गीगाहर्ट्ज का क्वैड-कोर प्रोसेसर दिया है. जिसमे यूजर को 2.5 जीबी रैम मल्टीटॉस्किंग करने के लिए तथा इनबिल्ट रोम 8 जीबी है. इस टीवी में मिरकास्ट फीचर के साथ आता है.

जिसके कारण ग्राहक आसानी से अपने स्मार्टफोन, लैपटॉप और टेबलेट जैसे डिवाइसों से मीडिया डाटा को वाईफाई के माध्यम से जोड़ने का काम करती है. इसके अलावा स्मार्ट टीवी में कनेक्टिविटी के लिए सभी जरुरी फीचर जैसे एचडीएमआई, यूएसबी पोर्ट्स और इनबिल्ट ब्लूटूथ मौजूद है. इंटेक्स का यह स्मार्ट टीवी थिएटर और स्पीकर को वायरलेस ऑडियो तकनीकों के जरिये जोड़ता है. ग्राहकों को इस स्मार्ट टीवी के साथ इंटेक्स का अप्प भी इनबिल्ट मिलेगा. 

Leave a Reply

Your email address will not be published.