Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

गोमतीनगर-मल्हौर के मध्य निर्माणाधीन वाशिंग पिट का हुआ निरीक्षण…

लखनऊ: आज पूर्वोत्तर रेलवे के अपर महाप्रबन्धक श्री एस.एल.वर्मा ने अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (तक0) श्री गौरव गोविल एवं मण्डल के षाखा अधिकारियों की उपस्थिति में यात्री सुविधाओं के विकास तथा निर्माण कार्यो के सम्बन्ध में बादषाहनगर , गोमतीनगर स्टेषनों एवं ब्लॉक हट ’ए’ (ऐषबाग) का निरीक्षण किया। 

अपने निरीक्षण के दौरान अपर महाप्रबन्धक महोदय द्वारा बादषाहनगर स्टेषन पर मुख्य प्रवेष द्वार, वेटिंग रूम , बुकिंग व आरक्षण कार्यालय तथा निर्माणाधीन सेकेण्ड एण्ट्री, स्टेषन प्लेटफार्म आदि का निरीक्षण किया गया ।

वाषिंग पिट का गहन निरीक्षण

गोमतीनगर स्टेशन के निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया,  प्लेटफार्म,  फुटओवर ब्रिज एवं अन्य यात्री सुविधाओं का तथा गोमतीनगर-मल्हौर के मध्य निर्माणाधीन वाषिंग पिट का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के  दौरान उन्होंने  गोमतीनगर  स्टेशन पर  हो रहे विकास कार्यों के बारे  में सम्बंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। 

तदुपरांत,   श्री एस.एल.वर्मा ने ब्लॉक हट ’ए’ (ऐषबाग)  का निरीक्षण किया । उन्होंने वहां स्थित पैनल रूम के निरीक्षण के दौरान अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (तक0) श्री गौरव गोविल व सम्बंधित अधिकारियों से ऐशबाग-मानकनगर बाई-पास के यार्ड की जानकारी ली । इसके उपरांत उन्होंने ब्लॉक हट ’ए’ (ऐषबाग)  – मानकनगर रेलखण्ड पर स्थित कर्व, पॉइंट्स एवं क्रॉसिंग्स, रेलवे लाइन फिटिंग्स आदि का  निरीक्षण किया। 

इस अवसर पर उप मुख्य इंजीनियर (निर्माण) सी.एम.चैधरी , वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक स्वदेष कुमार सिंह, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (।।।) पावस यादव, वरिष्ठ मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर एस.डी.पाठक एवं अन्य अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित थे।