Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अच्छी पहल:इंद्रानी अम्मा को मिला उनका परिवार

लखनऊ|

  • दो बुजुर्ग महिलाओं को कुछ लोग इस कड़ाके की ठण्ड और अधेरी रात में सड़क पर छोड़ कर भाग गए थे| आज उनका रेस्क्यू कर आशा ज्योति केंद्र में छोड़ा दिया गया | ये कार्य समाजसेवी दीपक महाजन ने किया|
  • समाजसेवी दीपक महाजन ने हमें बताया कि बुजुर्ग महिला इंद्राणी अम्मा उम्र लगभग 65 वर्ष को कल ही उनको उनके परिवार से मिलाकर उनके घर छोड़ दिया गया सेक्टर जी एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड लखनऊ में उनके दो बेटे रहते हैं बड़े बेटे ने इनका मकान कब्जा कर लिया है छोटा बेटा उस मकान में हिस्सा चाहता है छोटे बेटे के पास इन अम्मा को आशा ज्योति केंद्र वुमन हेल्पलाइन की टीम की टीम द्वारा छोड़ा गया|
  • पहले भी यह बुजुर्ग महिला सरोजीनी नगर स्थित एक वृद्ध आश्रम में रहती थी उनके छोटे बेटे ने आशा ज्योति केंद्र में आकर अपनी मां से मिलवाने का अनुरोध किया जिससे आशा ज्योति केंद्र की टीम द्वारा मां को बुलाकर छोटे बेटे को सौंप दी गई |हालाँकि किसी पारिवारिक लापरवाही के कारण बुजुर्ग महिला किसी रेस्क्यू सेंटर में रह रही थी जहां पर दोनों महिलाओं को रात को अंधेरे में छोड़ दिया गया| जिन्हें अब रेस्क्यू कर आशा ज्योति केंद्र में स्थापित कराया गया था|
  • ऐसी किसी भी सेवा और मदद के लिए दीपक महाजन(मोबाइल:9450 111 567) ने अपना मोबाइल नम्बर प्रदेश जागरण की टीम को दिया है जिससे किसी असहाय को मदद की जा सके|