Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

IND vs ENG: चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय की जोड़ी ने स्कोर 150 के पार पहुंचाया

राजकोट: टीम इंडिया राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट में इंग्लैंड की ओर से पहली पारी में रखे गए 537 रन के विशाल स्कोर के जवाब में संघर्ष कर रही है. तीसरे दिन के दूसरे ही ओवर में गौतम गंभीर के रूप में पहला विकेट खोने के बाद टीम इंडिया ने 1 विकेट पर 158 रन बना लिए हैं।team_india-650_072114022447
जो रूट (124), मोइन अली (117) और बेन स्टोक्स (128) के धमाकेदार शतकों से इंगलैंड ने भारतीय गेंदबाजी की हवा निकालते हुए पहले क्रिकेट टैस्ट के दूसरे दिन 537 रन का पहाडऩुमा स्कोर बनाकर मेजबान टीम को भारी दबाव में ला दिया। इंगलैंड ने इस तरह भारतीय सरजमीं पर अपना तीसरा विशाल स्कोर बनाया। इससे पहले इंगलैंड ने 1985 में चेन्नई में 652 रन और 1964 में कानपुर में 559 रन बनाए थे। वर्ष 2009 के बाद यह पहला मौका है जब किसी विदेशी टीम के 3 बल्लेबाजों ने एक ही पारी में शतक ठोक डाला। इंगलैंड ने इस स्कोर से भारतीय गेंदबाजों की पोल खोल दी जो न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 की जीत से 7वें आसमान पर थे। इंगलैंड ने सुबह अपने स्कोर को 4 विकेट पर 311 रन से आगे बढ़ाया। उस समय मोइन 99 और स्टोक्स 19 रन पर नाबाद थे और मेहमान टीम के बल्लेबाजों ने लगातार दूसरे दिन भी पूरी आक्रामकता के साथ खेलते हुए लंच तक स्कोर 6 विकेट पर 450 पहुंचा दिया। 29 वर्षीय मोइन के करियर का यह चौथा शतक था। 25 वर्षीय स्टोक्स ने भी कमाल की पारी खेली और अपना चौथा टैस्ट शतक जड़ा।  

भारत ने भी इंगलैंड के विशाल स्कोर का करारा जवाब देते हुए दिन का खेल समाप्त होने तक 23 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 63 रन बना लिए। भारत अभी इंगलैंड के स्कोर से 474 रन पीछे है और उसके सभी 10 विकेट शेष हैं। मुरली विजय 70 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 25 रन और बाएं हाथ के बल्लेबाज गौतम गंभीर 68 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 28 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

इंगलैंड ने 159.3 ओवरों में 537 रन का विशाल स्कोर बनाया। भारतीय टीम को मैच में लगातार कैच टपकाने और फील्डरों के खराब क्षेत्ररक्षण की भारी सजा मिली। रवींद्र जडेजा 30 ओवरों में 86 रन पर 3 विकेट लेकर सबसे सफल रहे। आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन आश्चर्यजनक रूप से 46 ओवरों में 167 रन लुटाकर 2 विकेट ही ले पाए। तेज गेंदबाजों में उमेश यादव ने 31.5 ओवरों में 112 रन पर 2 विकेट और मोहम्मद शमी ने 28.1 ओवरों में 65 रन पर 2 विकेट लिए। लैग स्पिनर अमित मिश्रा ने 23.3 ओवरों में 98 रन देकर मैच में अपना पहला और इंगलिश पारी का आखिरी विकेट निकाला। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.