Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बीईओ के निरीक्षण में कई स्कूलों के शिक्षक मिले नदारद

देव श्रीवास्तव/लखीमपुर-खीरी।

बरसात के चलते कई शिक्षक स्कूल ही नही पहुंचे रहे हैं। कुछ पहुंच रहे हैं तो बस रजिस्टर पर हाजिरी लगा कर वापस चले जााते हैैं। इसकी जानकारी जब  विभाग के अधिकारियों को हुई तो बीईओ ने कई विद्यालयों का निरीक्षण किया। यहां अनुपस्थित मिले लापरवाह शिक्षको के विरूद्ध कार्यवाही की संस्तुति कर दी है।

  • धौरहरा बीईओ उपेन्द्र सिंह ने बृहस्पतिवार को प्राथमिक स्कूल डिहुआ का आकस्मिक निरीक्षण किया जिसमे स्कूल बंद पाया गया। स्कूल मे मात्र चार बच्चे टहलते मिले शिक्षक नदारद थे।
  • इसी गाँव के यूपीएस स्कूल मे 15 बच्चे मिले शिक्षक नदारद थे। इसके अलावा प्राथिमक स्कूल गजैया स्कूल बंद पाया। बच्चे और शिक्षक नदारद मिले। पहडियापुर स्कूल खुला मिला।20 बच्चे मिले रसोईया एमडीएम बना रही थी, पर सभी शिक्षक नदारद थे।
  • वहीं यूपीएस पहडियापुर मे अनीता भारती शिक्षिका नदारद सरोज भारती उपस्थित मिले।इसके अलावा प्राथमिक स्कूल और यूपीएस स्कूल के बच्चे नही मिले सभी शिक्षक उपस्थित पाये गये। दुर्गापुर स्कूल मे सभी शिक्षक उपस्थित मिले। छात्र 110 मे 45 उपस्थित पाये गये।
  • यूपीएस समर्दाबदाल स्कूल खुला मिला छात्रा संख्या काफी कम मिली। बीईओ उपेन्द्र सिंह ने बताया की स्कूलो से नदारद मिले। शिक्षको के विरूद्ध कार्यवाही की संस्तुति बीएसए को भेजी जा रही है। छात्र संख्या कम वाले स्कूल के शिक्षकों को छात्र उपस्थित बढ़ाने को कहा गया है।