Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

IIT मद्रास में विवाद : वेज-नॉन वेज छात्रों के लिए अलग-अलग एंट्री-एग्जिट गेट की मांग

नई दिल्ली। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास एक विवादित पोस्टर को लेकर सुर्खियों में आ गया है। दरअसल, यहां के भोजनालय में शाकाहारी और मांसाहारी छात्रों के लिए अलग-अलग एट्री और एग्ज़िट गेट तथा अलग-अलग वॉश बेसिन संबंधी पोस्टर चिपकाये जाने के बाद विवाद खड़ा हो गया है, जिसके बाद कुछ विद्यार्थियों ने पक्षपात का आरोप लगाया है। इन पोस्टर्स में कैटरर का नाम भी है।

सोशल मीडिया पर कुछ छात्रों ने विवादित पोस्टर की तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें आईआईटी मद्रास के मेस के गेट के पास चिपकाये गये इन पोस्टरों में एक स्थानीय कैटरर का नाम भी है।

सोशल मीडिया पर साझा की गयी तस्वीर में एक पोस्टर में लिखा है ‘शाकाहारी छात्र हैंड वास’, दूसरे पोस्टर में ‘‘शीतकालीन मेस- भोजन प्रबंधन। मांसाहारी विद्यार्थियों के लिए प्रवेश/निकास।’’

उधर, संस्थान के एक अधिकारी ने ऐसी किसी बात होने से इनकार किया है और कहा है कि अगर ऐसा कुछ सामने आया तो इन पर्चों को हटा दिया जाएगा। फिलहाल इस मामले को लेकर संस्थान के मैनेजमेंट की किरकिरी हो रही है।

वहीं एक विद्यार्थी ने कहा कि हिमालय मेस (भोजनालय) परिसर के सेकेंड फ्लोर पर उत्तर भारतीय मेस के दो प्रवेश द्वारों के समीप ये पोस्टर चिपकाये गये हैं। उनमें शाकाहारी और मांसाहारी छात्रों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार और वाश बेसिन का इशारा किया गया है।

छात्र ने आरोप लगाया कि पिछले साल शुद्ध शाकाहारी के लिए शुरु हुई मेस की मांग अब पूर्ण अस्पृश्यता बन गयी है। कुछ विद्यार्थियों के अनुसार पिछले साल मई में ‘बीफ फेस्टिवल’ के आयोजन के बाद से कुछ विद्यार्थियों की ओर से अलग शाकाहारी मेस की मांग उठ रही है।