Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

IISE कॉलेज में क्रिकेट टीम के महाकुंभ से स्पीरियल का आगाज़

लखनऊ|

राजधानी के कल्याणपुर स्थित आईआईएसई ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन्स में सास्कृतिक महोत्सव स्पीरियल का आगाज हुआ। जिसमें राजधानी के 32 क्रिकेट टीमें, फुटबॉल की 6 टीमें,वालीबॉल की 12 टीमें, कबड्डी की 6 टीमें साथ ही अन्य आउटडोर तथा इंडोर गेमों में अपनी एंट्री दर्ज कराई है। हम आपको बताते चलें स्पीरियल तीन दिवसीय है। जिसमें राजधानी की कई कई कॉलेज के छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं।

होंगे स्पोर्ट्स इवेंट भी 

स्पीरियल के संयोजक अनुराग श्रीवास्तव ने बताया, स्पीरियल में क्रिकेट,फुटबॉल, कबड्डी, खो-खो,टेबल टेनिस, कोरम, चेस,वॉलीबॉल बैडमिंटन, टग आफ वायर, तथा कल्चर से सोलो ग्रुप डांस,सोलो ग्रुप सिंगिंग,फैशन शो,स्टैंड अप कॉमेडी, फेस पेंटिंग सहित आदि खेलों में छात्र प्रतिभाग कर सकते हैं। आगे कहा विजेताओं को निश्चित नगद पुरस्कार एवं अवार्ड वितरित किए जाएंगे।

रजिस्ट्रेशन डेस्क पर रही भारी भीड़

रजिस्ट्रेशन डेस्क पर भारी भीड़ से इसका लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है.. तीन दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में खेलो के साथ स्टैंड अप कॉमेडी,सिंगिंग,डांसिंग मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगें ।

कार्यक्रम के दौरान याकुल्ट द्वारा पाचन क्रिया को सही बनाए रखने के लिए प्रतिभागियों को जागरूक करने के साथ, प्रतिभागयों को निशुल्क ड्रिंक भी वितरित किए गए।

कालेज प्रशासन इस पूरे कार्यक्रम को संपन्न बनाने के लिए तत्पर दिखा। सीएमडी फिरदौस सिद्दीकी, एमडी राजीव रतन,सीएफओ बीडी सक्सेना, रजिस्ट्रार पीके सिंह, संस्था के डायरेक्टर अरूण शुक्ला, नवीन उप्रेती, अविष्कार गुप्ता, प्रिंयका कालरा, सुनीता शुक्ला, तरून बोस, लक्षित सिन्हा, मनोज श्रीवास्तव, सनी मंसद,अजय दिवेदी, दीक्षा मिश्रा,प्रेरणा त्रिपाठी सहित भारी संख्या में आईआईएसई ग्रुप ऑफ इस्टीट्यूशन्स के छात्र छात्राओ सहित लखनऊ के अन्य विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों के छात्र छात्राओ भाग ले रहे है.