Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

लाइनर लगाने में होती है दिक्कत, तो इस दिवाली आप भी अपनाएँ ये टिप्स…

मेकअप करने में सबसे ज्यादा जरुरी आईलाइनर लगाना होता है जिससे आंखें खूबसूरत बनती हैं और लुक में चार चाँद लग जाते हैं. ऐसी कई लड़कियां होती हैं जो ठीक से आईलाइनर भी नहीं लगा पाती.

लिक्विड आईलाइनर अगर लगाना चाहती हैं तो ब्रश यूजफुल साबित हो सकता है. आइये बताते हैं कैसे आप ब्रश की हेल्प से लिक्विड लाइनर लगा सकती हैं.

एंगल्ड ब्रश का करें यूज 

इसके लिए एंगल्ड ब्रश लें और आंखों के आउटर कॉर्नर से लेते हुए आईब्रोज की तरफ एक लाइन ड्रॉ करें.

आईलिड में बनाएं लाइन 

अब जहां इस लाइन की टिप है वहां से लेते हुए एक और लाइन को इस तरह से आईलिड के पास अंदर की तरफ बनाएं.

इसके बाद लाइन को पर्फेक्ट करें अब अपर आईलिड पर लाइन को ड्रॉ करते हुए उसे आंखों के इनर कॉर्नर तक लाएं और लाइन को अच्छे से सेट करें.

ब्रश और लाइनर करें यूज

अब दोनों लाइंस के बीच के डिफरेंस को भी ब्रश और लाइनर की हेल्प से फिल करें जिससे आपको परफेक्ट फिनिश मिले. 

इसी तरह से आप अपनी आँखों को खूबसूरत बना सकती हैं और सही से आईलाइनर लगा सकती हैं. इसके लिए आपको दो से तीन बार ट्राय करना होगा ताकि आप भी  परफेक्ट हो जाएं.