Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

iCreate में स्मॉल ‘आई’ को लेकर मोदी ने बताई ये बड़ी वजह, नेतन्याहू बोले-जय हिंद, जय इजरायल

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भारत दौरे पर हैं और वे पीएम मोदी के प्रदेश गुजरात पहुंचे। नेतन्याहू और पीएम मोदी के बीच दोस्ती की मिसाल आज गुजरात के अहमदाबाद में एक रोड शो में दिखी। पीएम मोदी और नेतन्याहू धोलेरा भी पहुंचे, जहां पर उन्होंने ‘आइक्रिएट’ का उद्घाटन किया।

पीएम ने iCreate में स्मॉल आई का कारण बताया और कहा कि iCreate का जो आई है, वो स्मॉल लेटर में हैं। जब iCreate का नाम तय हो रहा था, तो आई को हमने छोटा क्यों रखा, इसके पीछे भी एक वजह थी। साथियों, क्रिएटिविटी की सबसे बड़ी रुकावट होती है आई का बड़ा होना।इजरायल और भारत के उद्मियों को फायदा पहुंचाने के लिए खोले गए आईक्रिएट सेंटर के लिए पीएम मोदी ने कई बातें रखी। उन्होंने कहा कि सफलता की पहली शर्त साहस होती है और जो साहसी है वो कोई भी फैसला ले सकता है। मैं आईक्रिएट के माध्यम से इनोवेशन ला रहे साहसी युवाओं को बधाई देता हूं।इतना ही नहीं ये बेहद खुशी की बात है कि आईक्रिएट ने देश के नौजवानों को उनके सपने पूरे करने में प्लेटफार्म दिया है। साथ ही आईक्रिएट के इनोवेटिव प्रोडक्ट्स के बारे में जानकर मुझे बहुत खुशी होती है।

बता दें कि  आइक्रिएट से उद्योगपतियों को फायदा पहुंचेगा और इसीलिए पीएम मोदी गुजरात में इसके चलन के बढ़ने पर जोर दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि दोनों दिग्गज नेता यहां उद्योगपतियों से मुलाकात भी करेंगे। आईक्रिएट सेंटर का उद्घाटन करने के बाद नेतन्याहू ने भारत आने पर वे बेहद खुश हैं। नेतन्याहू ने कहा कि जय हिंद, जय भारत और जय इजरायल।

इससे पहले रोड शो शहर के हवाई अड्डे से शुरू हुआ और आठ किमी का सफर तय करने के बाद साबरमती आश्रम पर खत्म हुआ। इस दौरान रोड के किनारे लगभग 50 मंच तैयार किए गए, जहां देश के विभिन्न राज्यों से आए लोग नेतन्याहू का स्वागत झांकियों से स्वागत किया।

नेतन्याहू ने पीएम मोदी संग की पतंगबाजी

साबरमती आश्रम पहुंचने के बाद नेतन्याहू और उनकी पत्नी ने सबसे पहले महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। बापू के आश्रम में पहुंचे नेतन्याहू ने वहां मौजूद चरखे को अपनी पत्नी संग चलाकर भी देखा। दिलचस्प बात है कि पीएम मोदी ने गाइड की भूमिका निभाते हुए नेतन्याहू को चरखे की जानकारी भी दी।

इसके दोनों दिग्गज नेताओं ने पतंगबाजी भी की, जहां मोदी ने नेतन्याहू को पतंगबाजी के गुर भी सीखाए। इस बीच नेतन्याहू ने वहां मौजूद वीजिटर बुक में संदेश भी लिखा। दोनों नेता यहां साबरमती रिवरफ्रंट पर भी कुछ समय बिताएंगे जिसे कि नरेंद्र मोदी ने गुजरात में अपने शासन के दौरान बनवाया था।

इससे पहले 2014 में भारत की यात्रा पर आए चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और उनकी पत्नी को भी मोदी यहां ले गए थे। बता दें कि नेतन्याहू का ये दौरा दोनों देशों के बीच संबंधों में पकड़ मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएगा।