Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

ICC वनडे रैंकिंग : नं.1 बने हुए हैं विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह

दुबई। भारतीय कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा आईसीसी ताजा वनडे विश्व रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर कायम हैं। ऑस्ट्रेलिया से सीरीज हारने के बावजूद कोहली और रोहित की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है। कोहली और रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की सीरीज में क्रमश: 310 और 202 रन बनाए थे।

केदार जाधव 11 स्थानों की छलांग लगाकर करियर के सर्वश्रेष्ठ 24वें पायदान पर पहुंच गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक ने श्रीलंका के पांच मैचों की वनडे सीरीज में मिली 5-0 की जीत में 353 रन बनाए थे, जिसकी बदौलत अब वे चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं। कप्तान फॉफ डु प्लेसिस भी पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं।

गेंदबाजी में भारत के यॉर्करमैन जसप्रीत बुमराह पहले, न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट दूसरे और अफगानिस्तान के राशिद खान तीसरे नंबर पर बने हुए हैं। दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर सात पायदान ऊपर चढक़र चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।