Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

जाने आईसीसी का ऐसा नियम जो गलती होते ही लगाएगा पूरी टीम पर जुर्माना

हालही आईसीसी के सबसे बड़े टूर्नामेंट विश्वकप 2019 के फाइनल में आईसीसी के बाउंड्री नियम को ले काफी लोग नाराज हुए थे। बड़े-बड़े रिटायर्ड खिलाड़ियो ने इस नियम कि आलोचना की थी। जिसकी सफाई देते हुए आईसीसी ने कहा था कि हमने अपने बनाए गए नियमों का पालन किया , फाइनल के दौरान किसी भी नियम का उलंघन नहीं किया गया हैं।

 

वहीं दूसरी तरफ गुरुवार रात आईसीसी ने स्लो ओवर रेट के नियम पर कप्तान की मुश्किलें कम कर अब पूरे टीम की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बदले गए नियम के अनुसार अब अगर किसी भी मुकाबले में स्लो ओवर रेट की समस्या सामने आती है तो कप्तान को कुछ मुकाबलों के लिए पहले की तरह निलंबित नहीं किया जाएगा। उसके बदले टीम में मौजूद खिलाड़ियो में सब पर बराबर का जुर्माना लगेगा।

ICC logo
Pic credit: Getty images

वहीं अगर टीम की रैंकिंग की बात की जाए। तो अब स्लो ओवर रेट से टीम रैंकिंग प्रभावित होती दिखेगी। हर कम ओवर पर टीम के अंक तालिका से 2 अंक काट लिए जाएंगे।

इस वक्त आईसीसी के नियम फैंस और पूर्व क्रिकेट खिलाड़ियों के रडार में रहे हैं। वैसे में यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि पूर्व खिलाड़ी और फैंस इस नियम पर कैसा रिएक्शन दिखाते हैं