Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

जानिये क्या है डिजिलॉकर? और किन कामों के लिए करें इस्तेमाल…

आगे हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप डिजिलॉकर में अपने ड्राइविंग लाइसेंस समेत अन्य जरूरी दस्तावेज सुरक्ष‍ित रख सकते हैं. इसके बाद उन्हें प्रूफ के तौर पर आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं.

क्या है डिजिलॉकर

स्टेप 1: सबसे पहले आपको https://digilocker.gov.in पर पहुंचना होगा. यहां पहुंचने के बाद आपको ‘साइन अप’ बटन पर क्ल‍िक करना होगा. जैसे ही आप यहां क्ल‍िक करेंगे. आपको अपना मोबाइल नंबर सामने आए बॉक्स में डालना होगा. आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा. इस ओटीपी को एंटर करने के बाद एक नया विंडो खुलेगा. 

क्या है DigiLocker? समझें कैसे संभालकर रख सकेंगे ड्राइविंग लाइसेंस, अन्य कागजात

स्टेप 2: इस नये विंडो में आपको अपना यूजर नेम और पासवर्ड सेट करना होगा. यूजर नेम के तौर पर आप ईमेल आईडी और अपना मोबाइल नंबर रख सकते हैं. यूजर नेम के साथ ही यहां आपको अपना पासवर्ड भी सेट करना होगा.

क्या है DigiLocker? समझें कैसे संभालकर रख सकेंगे ड्राइविंग लाइसेंस, अन्य कागजात

स्टेप 3: यहां आपको अपना आधार नंबर एंटर करना होगा. जैसे ही आप अपना आधार नंबर डालेंगे. आधार के साथ रजिस्टर्ड आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. इस ओटीपी को एंटर करने के बाद आप आगे बढ़ सकते हैं.

लेकिन अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है, तो ऐसी सूरत में आपको ओटीपी नहीं आएगा. इस स्थ‍िति में आप नीचे ही दिए गए ‘If you can’t provide OTP, Click here’ पर क्ल‍िक कर सकते हैं.  हालांकि डिजिलॉकर की सभी सुविधाओं का फायदा उठाने के लिए आप बाद में अपने अकाउंट को आधार से वेरीफाई कर सकते हैं.

क्या है DigiLocker? समझें कैसे संभालकर रख सकेंगे ड्राइविंग लाइसेंस, अन्य कागजात

स्टेप 4: क्ल‍िक करने के बाद आपके सामने एक नया विंडो खुलेगा. इसमें आपको अपनी जन्म तारीख डालनी है. इसके अलावा नाम और जेंडर भी आपको यहां बताना है. इसके बाद जैसे ही आप वेरीफाई पर क्ल‍िक करेंगे, वैसे ही आपका डिजिलॉकर खाता बन जाएगा.

क्या है DigiLocker? समझें कैसे संभालकर रख सकेंगे ड्राइविंग लाइसेंस, अन्य कागजात

स्टेप 5: इसके बाद आप ‘अपलोड डॉक्यूमेंट्स’ के विकल्प पर जाकर दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं. इन्हें जब आप चाहें तब डाउनलोड कर सकते हैं. इसके साथ ही इन दस्तावेजों को आप शेयर कर सकते हैं