Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बारिश में दीमक से पाना है छुटकारा, जानें ऐसे ही 4 आसान तरीके

बारिश का सीजन शुरु हो चुका है. हर जगह कीड़े-मकोड़ों का प्रकोप शुरू हो चुका है. बारिश के मौसम में हर जगह नमी बनी रहती है. और जहां नमी अधिक रहती है वहां पर दीमक के फैलने का खतरा बहुत अधिक होता है. इसलिये पूरे घर के खिड़की-दरवाजे चेक करें कि कहीं कोई दीमक तो नहीं लगी हुई.वरना उनका आकार और रंग, दोनों खराब हो सकता है. हम आपको ऐसे टिप्स बताते हैं जिसे आजमाकर आप फर्नीचर की कर सकते हैं देखभाल…

  • नीम के तेल को रुई में लेकर दीमक वाली जगह पर लगाएं. तेल के कारण दीमक निकल जाएगी.
  • कुर्सी, टेबल आदि को धूप में एक-दो दिन रख दें. नमी दूर होने पर दीमक खुद-ब-खुद निकल जाएगी.
  • कटोरी में 4 बड़े चम्मच एलोवेरा व एक बड़ा चम्मच पानी लेकर मिला लें और दीमक वाली जगह पर रुई से घिस कर लगाएं.
  • लकड़़ी के सामान को दीवार से थोड़ा दूर रखें. कई बार दीवार में नमी होने के कारण लकड़ी उसे सोख लेती है, जिस कारण दीमक लगने की शुरूआत होती है और इस वजह से धीरे-धीरे पूरा सामान खराब हो जाता है.