Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

होमगार्ड पिता के बेटे ने पहले प्रयास में पास की IES परीक्षा

लखनऊ|

लखनऊ के एसएसपी आवास पर तैनात होमगार्ड के पुत्र शिवम मिश्रा ने भारतीय इंजीनियरिंग सेवा (IES) की परीक्षा पास कर अपने पिता का नाम रोशन कर दिया|

उन्होंने पहले ही प्रयास में आईईएस में 114वीं रैंक हासिल की। लखनऊ के इटौंजा क्षेत्र के ग्राम आलादातपुर निवासी होमगार्ड दुर्गेशचंद्र मिश्रा के पुत्र शिवम मिश्रा को मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 114 रैंक के साथ “इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस 2018” में चुना गया है|

शिवम ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार को दिया और बताया कि उन्हें आईईएस की परीक्षा में बैठने के लिए दादा प्रेमचंद्र मिश्रा व पिता दुर्गेशचंद्र मिश्रा ने प्रेरित किया। शिवम की इस सफलता से उनके गांव में खुशी का माहौल है। परिवारीजनों का कहना है कि शिवम शुरू से ही मेहनती और लगनशील है और हम सब उसकी सफलता से खुश है|