Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

इन होम रेमेडीस से आसानी से हटाये, चेहरे पर पड़े Dark Patches

बेदाग और ग्लोइंग स्किन पाने की चाहत तो हर व्यक्ति की होती है। लेकिन हर किसी को एेसी स्किन नहीं मिल पाती। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। गलत लाइफ स्टाइल,टैनिंग, खान-पान और बढ़ते प्रदूषण के कारण चेहरे पर डार्क पैचेज होने लगते है।

इससे किसी भी इंसान के चेहरे की खूबसूरती खराब हो जाती है। इनसे छुटकारा पाने के लिए लोग महंगे से महंगे ब्यूटी-प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं।

मगर इससे कई बार स्किन पर साइड-इफैक्ट होने लगता है। एेसे में आप कुछ घरेलू चीजों का इस्तेमाल करके डार्क पैचेज को हटा सकते हैं। 

छाछ

डार्क पैचेज हटाने के लिए छाछ का इस्तेमाल करें। छाछ में नैचुरल ब्लीचिंग गुण होते हैं जो स्किन को लाइटनिंग करता है। रोजाना सुबह चेहरा धोने के बाद उस पर कोटन की हैल्प से छाछ लगाएं और सूखने दें। हफ्तेभर में आपको फर्क दिखाई देने लगेगा। 

हल्दी

हल्दी, चंदन और नींबू का पेस्ट मिलाकर लगाकर लगाएं। रोजाना इस पेस्ट को 10 मिनट के लिए चेहरे पर लगाने से कुछ ही दिनों में फर्क दिखाई देने लगेगा। 

विटामिन ई ऑयल

विटामिन ई भी चेहरे की रंगत को निखार का काम करता है। रात को सोने से पहले फेसवॉश करने के बाद चेहरे पर विटामिन ई ऑयल लगाएं। रातभर इसको एेसा ही रहने दें। सुबह उठकर चेहरा धो लें। लगातरा इसका इस्तेमाल आपको डार्क पैचेज से छुटकारा दिलाएगा।