Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

#FriendshipDay2018: जानिए दोस्ती के इतिहास के बारे में

जब इंसान जन्म लेता है तो उसे सभी खून के रिश्ते जन्म से ही मिल जाते हैं लेकिन एक ऐसा रिश्ता होता है जो वो खुद बनाता है जिसे कहते हैं दोस्ती. दोस्तों के बिना जीवन अधूरा है जिंदगी के हर मोड़ पर कुछ खास साथी मिलते हैं जो दिल में जगह बना लेते हैं और बिना किसी चाह के हमारी जिंदगी से जुड़ जाते हैं. लेकिन आज के टेक्नोलॉजी के युग में लोगों के हाथों में मोबाइल है इंटरनेट है लेकिन दोस्ती के लिये वक्त नही है. अगस्त महीने के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे के रूप में मनाया जाता है.इस बार फ्रेंडशिप डे 5 अगस्त को मनाया जाएगा.

कहां से हुई शुरुआत

सन 1935 में अमेरिका में वर्ल्ड वार का समय था. उस वक्त दोस्ती कि जरूरत सबसे ज्यादा थी, दोस्ती की भावना सभी के भीतर वापस पनपने की, ताकि फिर से लोग एक दुसरे पर भरोसा कर सके, एक देश दुसरे देश से जुड़ सके. इसी कारण US कांग्रेस ने इस एक दिन को Friendship Day के रूप में मनाना निश्चित किया. इस तरह इस खास दिन को सभी देशो ने अपनाना शुरू कर दिया. वैसे प्रथम International Friendship Day 30 जुलाई 1958 को मनाया गया था. 27 जुलाई 2011 को United Nations की General Assembly ने 30 July को Official International Friendship Day घोषित किया. परन्तु फिर भी भारत सहित कुछ देशों में अगस्त के प्रथम रविवार को ही Friendship Day मनाया जाता है.