Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

भूलकर भी न खाएं ये 3 फल, हो सकता है निपाह वायरस : WHO

अभी हाल ही में केरल के कोझीकोड में निपाह वायरस के कारण लोग मौत की चपेट में आ रहे हैं. निपाह वायरस का इंफेक्‍शन कभी भी एक महामारी की तरह फैल सकता है. केरल सरकार ने इसके चलते हाई अर्लट जारी कर दिया है.

भूलकर न खाएं तीन फल

WHO के मुताबिक, निपाह वायरस चमगादड़ की एक नस्ल में पाया जाता है. यह वायरस उनमें प्राकृतिक रूप से मौजूद होता है. चमगादड़ जिस फल को खाता है, उनके अपशिष्ट जैसी चीजों के संपर्क में आने पर यह वायरस किसी भी अन्य जीव या इंसान को प्रभावित कर सकता है. ऐसा होने पर ये जानलेवा बीमारी का रूप ले लेता है. ये वायरस तीन फलों में हो सकता है तो ऐसे में इन्हें भूलकर भी न खाएं.

केला, आम और खजूर

हालांकि लोगों के लिए यह मालूम करना बहुत ही मुश्किल होगा कि कौनसे फल केरल से भारत के बाकी हिस्‍सों में बिक रहें है तो बेहतरी यही होगी कि या तो आप केले, आम और खजूर को खाने से बचे या इन्‍हें धोकर ही खाएं. धोकर खाएं खजूर और आम खजूर और आम को भी धोकर खाएं.

रमजान के महीने में खजूर सबसे ज्यादा खाए जाते हैं. भारत में कई जगह बड़ी मात्रा में केले और खजूर केरल से मंगाए जाते हैं. निपाह वायरस से प्रभावित केरल के कालीकट और मल्लापुरम जिले में केले और खजूर की बड़ी मात्रा उत्पाद किये जाते हैं.