Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मितौली में हुआ स्वास्थ्य मेले का आयोजन 

देव श्रीवास्तव/मितौली-खीरी। 
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मितौली में शासन के आदेशानुसार स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले की शुरूआत शुक्रवार सुबह आठ बजे से हुई। मेले में एलोपैथ चिकित्सकों के साथ ही आयुष, होमोपैथिक व आर्युवेदिक चिकित्सों ने मेले में आये मरीजों का इलाज किया। 
  • जानकारी देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डा. एएन चौहान ने बताया कि शासन की मंशा और मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आदेश के अनुपालन में इस स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया है शासन की मंशा के अनुरूप मेले में आने वाले सभी महिला व पुरूष मरीजों की जांचें निशुल्क की गयीं हैं। साथ ही समस्त चिकित्सों ने एक-एक मरीज का परीक्षण कर उसे उचित सलाह दी।
  • वहीं मरीजों को दवायें भी दी गयीं हैं। मेले में करीब पांच सौ मरीज पहुंचे। साथ ही डा. एएन चौहान ने यह भी बताया कि मेले में विशेष कर गर्भवती महिलाओं की जांच कर उन्हे उचित परामर्श व दवा दी गयी। मेले में एनएचएम के अर्न्तगत संचालित कार्यक्रम एनसीडी सेल द्वारा विश्व अल्जाइमर्स डे पर इस बीमारी से जुडी जानकारियां मेले में आये लोगों को दी गयी।
  • इस दौरान आरबीएसके, आरकेएसके, कुष्ठ रोग, अर्श काउन्सलर व बीपीएम यूनिट द्वारा भारत सरकार अथवा राज्य सरकार की समस्त योजनाओं से जनता को जागरूक किया गया।
  • इस दौरान डा. निशान्त गुप्ता, डा. रेनू बेसवार डा. परविन्दर, फार्मासिस्ट आरके रावत, पंकज वर्मा, बीपीएम मो. तैय्यब सिद्दीकी, ब्लॉक अकाउंट मैनेजर अमित सक्सैना, सुपरवाइजर मुकेश खरे, काउन्सलर देवनन्दन श्रीवास्तव व शीला वर्मा, अरविन्द कुमार, अभिषेक मिश्रा, एलटी शिवेन्द्र सिंह व सरोज कुमार, आशीष शुक्ला शिल्पी बाजपेई, श्याम श्रीवास्तव अभिषेक मिश्रा आदि मौजूद रहे।