Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

हरियाणा के दीपक जांगड़ा कर देंगे आपको हैरान, नहीं लगते हज़ारों वॉल्ट करंट के झटके…

दुनिया में   हर किसी के अन्दर कोई न कोई टैलेंट जरुर होता है इस बात से हर कोई वाकिफ है… लेकिन आज हम जिसके बारे में बताने जा रहें हैं उसके बारे में सुन आप हैरान रह जायेंगे…

वैसे अगर ज्यादा करंट की बात की जाए तो वो इंसान को मार भी देता है यानी एक ही झटके में वो आपको ऊपर भी पहुंचा सकता है इसलिए हम ऐसी चीज़ों से दूर ही रहते हैं. 

लेकन एक शख्स ऐसा भी है जिस पर बिजली का और उनके झटकों का कोई असर नहीं पड़ता. आइये बता देते हैं कौन है वो लड़का.

झेल सकता है 11 हज़ार वाल्ट का झटका 

हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला दीपक जांगड़ा जिसकी उम्र 19 साल की है जिस पर बड़े से बड़े बिजली के झटकों का कोई असर नहीं पड़ता. जी हाँ, अगर उसे 11 हज़ार वाल्ट का झटका भी लग जाए तो उस पर कोई असर नहीं पड़ता यानी ये झटके दीपक का कुछ नहीं बिगाड़ सकते.

इतना ही नहीं बिजली के झटकों को लेकर कई प्रयोग भी कर चुके हैं लेकिन अब तक सभी बेअसर हैं, दीपक भी यही देखना चाहता है कि कितने झटके के बाद उसे करंट लगेगा. आप इन तस्वीरों में देख सकते है वो अपने नंगे हाथों से काम कर रहा है और जीभ भी लगा कर देख रहा है जिससे उसे कुछ नहीं हो रहा है.

नहीं करती बिजली कोई असर

उसके बाद गलती से उसने खुले तार को छू लिया था लेकिन उसे करंट नहीं लगा. तब उसे ये बात का पता चला कि बिजली के उस पर कोई असर नहीं करते. दीपक का कहना है कि ‘यह हुनर भगवान का दिया गया एक तोहफा है, मैं खुद को बहुत भाग्यशाली समझता हूं क्योंकि मैं वह कर सकता हूं जो कोई नहीं कर सकता है. मैं अपनी इस पावर को खोना नहीं चाहता हूं.’ इसके लिए दीपक के खून की भी जांच हुई लेकिन उसमे भी कुछ नहीं निकला.