Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पाना चाहतें हैं इंस्टेंट ग्लो, अपनाएँ हल्‍दी-बेसन के फेस पैक…

हल्‍दी और बेसन बरसों पुरानी घेरेलू औषधियां हैं. इनका इस्‍तेमाल सिर्फ व्‍यंजनों को और लजीज बनाने के लिए नहीं, बल्कि औषधियों और सौंदर्य उत्‍पाद के रूप में भी किया जाता है.ये पुराने समय से काम आ रही हैं और आपकी सुंदरता को बढ़ाने में भी इनका अहम किरदार होता है.

बेसन और हल्‍दी दोनों ही त्‍वचा के लिए बहुत लाभदायक माने गए हैं. अगर आप भी चाहती हैं पार्टी के लिए इंस्‍टेंट निखार तो इसमें बेसन हल्‍दी का यह फेसपैक करेगा आपकी मदद. जानिए कैसे बनाएं ये फेसपैक.

बेसन और हल्दी

टैनिंग की समस्या को दूर करने के लिए 2 चम्मच बेसन में 1 चुटकी हल्दी पाउडर, कुछ बूंद गुलाब जल और नींबू के रस की मिलाकर पैक तैयार कर लें. इस पैक को चेहरे पर लगाएं. लगभग 20 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें. इससे आपकी त्वचा चमकदार बनेगी. अगर आपको साफ़, बेदाग़ त्वचा की चाहते हैं तो इस पैक को सप्‍ताह में दो बार लगा सकते हैं. अगर चेहरे पर ड्राईनेस यानी रूखापन महसूस हो तो इसमें नींबू के रस की जगह दही भी मिक्‍स कर सकते हैं.

हल्‍दी-बेसन के फेसपैक के फायदे

आपको फ्लावलेस लुक मिलेगा. इसके बाद आपको कोई कॉस्मेटिक फेसवाश या हर्बल फेसवाश इस्तेमाल करने की ज़रूरत नहीं. ये आपके चेहरे की एक्ससेस आयल, ब्लेमिश, एक्ने, डिस्कोलौर सबको दूर करेगा. डे 1 से इसका इफ़ेक्ट दिखना शुरू होगा और समय के साथ इसका निखार और बढ़ते जाएगा.