Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

डीएम ऑफिस के सामने युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, पहुंचा जेल

देव श्रीवास्तव/लखीमपुर खीरी।
  • मंदिर के पास से शराब की दुकानों को हटाने की मांग को लेकर गुरुवार को डीएम को प्रार्थना देने पहुंचे एक युवक ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आत्महत्या का प्रयास किया। जिसको वहां मौजूद लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया |
  • जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे सदर कोतवाली के मोहल्ला सलेमपुरकोन निवासी दिपेश शुक्ला उर्फ लक्की अपने साथी  पवन अवस्थी निवासी स्वरूप नगर के साथ डीएम को प्रार्थना पत्र दिया। जिसमे विकास भवन के सामने स्थित शराब की दुकानों को हटाने की मांग की।
  • जब दोनों बाहर निकल आए तो दिपेश ने अपने ऊपर मिट्टी के तेल डाल लिया जो वह अपने साथ लेकर आया था। वह कुछ और कर पाता इससे पहले ही वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस दिपेश व उसके साथी को अपनी हिरासत में कोतवाली ले आई।
  • जहां पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं दिपेश ने बताया विकास भवन के सामने स्थित हनुमान मंदिर से बिलकुल सटी हुई बियर, देशी शराब व अंग्रेजी शराब की दुकानें हैं। जिनको हटवाने के लिए प्रशासन को कई बार प्रार्थना पत्र दिया जा चुका है, परंतु प्रशासन द्वारा कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
  • इसी कारण उसने आज यह कदम उठाया है। अगर पहले ही प्रशासन द्वारा उसकी बात सुन ली जाती तो उसे आज यह करने की आवश्यकता नहीं पड़ती। मामले पर जानकारी देते हुए कोतवाल सदर अशोक पांडे ने बताया कि आत्महत्या का प्रयास करने वाले दीपेश का सुसंगत धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया गया है।