Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

Video: गर्मियों में जुगाड़ की राहत, इस शख्स ने आलू-प्याज से चला दिया पंखा

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है और कई लोग इस वीडियो को शेयर भी कर रहे हैं. गर्मियां आ रही है ऐसे में सभी को एसी और कूलर की वजह से बिजली के बिल का टेंशन बना रहता है. ऐसे में ये वीडियो आने पर वायरल हो गया है. ऐसा जुगाड़ आपने पहले शायद ही देखा होगा.क्या आलू प्याज से पंखा चल सकता है..? क्या आलू से बल्ब जल सकता है..? आलू-प्याज का इस्तेमाल खाने के अलावा बिजली पैदा करने में भी हो सकता है, यह दावा अपने आप में हैरान कर देने वाला है. जी हां, इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो में आलू-प्याज से पंखा चलाने का दावा किया जा रहा है.

आलू-प्याज से पंखा चलाना

वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स पंखे के साथ 4 आलू और 2 प्याज लेकर बैठा है. साथ में उसके पास डीसी डिवाइस है. वो दो प्याज एक आलू को दो हिस्सों में साथ रखता है और छेद करके तार लगा देता है.जिसके बाद वो पंखे के तार को आलू-प्याज के तार से जोड़ता है और डीसी डिवाइस के तार को जोड़ता है. दोनों के तारों को आलू प्याज से जोड़कर पंखा चालू कर देता है. वीडियो में कितनी सच्चाई है इस पर कुछ भी पता नहीं चल पाया है.

एक्सपर्ट्स का सवाल

लेकिन एक्सपर्ट्स का सवाल है कि जब साइंस मानता है कि आलू-प्याज से बिजली बन हीं नहीं सकती तो आलू-प्याज से बिजली बनने की बात कहां से आ गई. इन तमाम बातों के बाद निचोड़ यह निकलता है कि आलू-प्याज से पंखा चलाकर दिखाने वाला यह वीडियो फर्जी है. ​हो सकता है कि यह पंखा उसमें लगी किसी बैट्री से चल रहा हो. बता दें ऐसे वीडियो वायरल करने के लिए ही बनाए जाते हैं. यूट्यूब पर वायरल वीडियो से अच्छी खासी कमाई की जा सकती है.