Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पेड़ से गिरा युवक,अस्पताल में हुई मौत

देव श्रीवास्तव|

लखीमपुर-खीरी।

  • रिपोर्टिंग पुलिस चौकी खमरिया क्षेत्र के एक गांव से अपनी ससुराल गया युवक आम तोड़ते समय पेंड से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया । सूचना पाकर बगीचे में पहुंचे ससुराली जनो ने आनन फानन में सीएचसी खमरिया में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में मंगलवार को इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
  • परिजनों द्वारा जिला अस्पताल से शव को वापस लाकर खमरिया पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची खमरिया पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
  • प्राप्त जानकारी के अनुसार चौकी क्षेत्र के ग्राम ऐरा निवासी सुनील (22) पुत्र श्रीराम बीते शनिवार को अपनी ससुराल चौकी क्षेत्र  मोहम्मदापुर गया था। जहाँ से बीते सोमवार की शाम करीब 4 बजे गांव के उत्तर पश्चिम स्थित मोहम्दापुर निवासी श्याम मोहन के आम की बाग में पेड़ पर चढ़कर आम तोड़ रहा था, कि अचानक जिस डाल पर बैठा था व डाल टूट गयी और सुनील डाल समेत जमीन पर आ गिरा।
  • मुह के बल नीचे गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो सुनील के  दोनों हाथ टूट गए थे और सिर में भी गंभीर चोटें आई थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ससुराल वालो ने घायल सुनील को आनन फानन में सीएचसी खमरिया  पहुंचाया। मृतक के परिजनों को सूचित किया।
  • जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद  जिला मुख्यालय रेफर कर दिया। वहीं जिला अस्पताल में मंगलवार की सुबह 3 बजे के आस पास इलाज के दौरान सुनील की मौत हो गयी। शव को परिजनो द्वारा अपने गांव लाया गया और पुलिस को सूचना दी गयी। सूचना पर पहुंची खमरिया पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।