Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

GOOD FRIDAY: जानिए आखिर आज के दिन क्यों डूब जाता है ईसाई समाज शोक में, ये है बड़ी वजह

साल में एक बार ऐसा एक फ्राइडे जरूर आता है, जिसे गुड़ फ्राइडे कहा जाता है, हालांकि यह फ्राइडे ईसाई धर्म के लिए बैड यानी कि बुरा होता है. इस बार गुड फ्राइडे आज यानी कि 19 अप्रैल को है. ईसाई धर्म के मुताबिक़, ईसा मसीह परमेश्वर के पुत्र थे और ईसा मसीह को यीशु के नाम से भी जाना जाता है. कहा जाता है कि “गुड फ्राइडे”(Good Friday) के दिन ही उन्हें क्रॉस पर लटकाया गया था.

ईसाई समाज के लोगों के बीच इस दिन जीवनभर लोगों में प्रेम और विश्वास जगाने वाले प्रभु यीशु को याद किया जाता है और उनके उपदेशों को इस दिन सुनाया जाता है. साथ ही गुड फ्राइडे के दिन श्रद्धालु प्रेम, सत्य और विश्वास की डगर पर चलने का प्रण लेते हैं और इस दौरान कई जगह लोग इस दिन काले कपड़े पहनकर अपने प्रभु की याद में शोक भी व्यक्त करते हैं.

गुड फ्राइडे (Good Friday) कहने के पीछे का रहस्य

साल 2019 में गुड फ्राइडे 19 अप्रैल को यानी कि आज मनाया जा रहा है. आप इस बात से भली-भांति परिचित है कि गुड फ्राइडे के दिन ईसा मसीह को क्रॉस पर लटकाया गया था और उन पर ये आरोप लगाए गए थे कि वह पाखंड कर रहे हैं और खुद को ईश्वर का पुत्र बता रहे हैं. वैसे देखा जाए तो गुड फ्राइडे एक शौक दिवस है लेकिन क्योंकि इस दिन ईसा मसीह की मृत्यु हुई थी इस कारण इसे “गुड” फ्राइडे कहा जाता है.