Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सोना खरीदना हुआ सस्ता, चांदी की कीमत में भी हुई भारी कटौती…

वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में तेजी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में आभूषण निर्माताओं द्वारा जेवराती माँग कमजोर पड़ने से सोना 235 रुपये लुढ़ककर 32,980 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। औद्योगिक ग्राहकी कमजोर पड़ने से चाँदी 660 रुपये की बड़ी गिरावट के साथ साढ़े तीन महीने के निचले स्तर 38,010 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर रहने से सोने में तेजी रही। सोना हाजिर 2.18 डॉलर चढ़कर 1,300.25 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। जून का अमेरिकी सोना वायदा 2.50 डॉलर की बढ़त में 1,304.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका में विनिर्माण क्षेत्र के कमजोर आँकड़े आने की वजह से डॉलर में नरमी आयी है। इससे सोना मजबूत हुआ है। डॉलर के कमजोर पड़ने से अन्य मुद्राओं वाले देशों के लिए सोने का आयात सस्ता हो जाता है। इससे माँग बढ़ती है और कीमत चढ़ती है।

विदेशी बाजारों में चाँदी हाजिर 0.02 डॉलर की बढ़त में 15.24 डॉलर प्रति औंस पर रही। स्थानीय बाजार में ग्राहकी उतरने से सोना स्टैंडर्ड 235 रुपये टूटकर 32,980 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट में 32,810 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 26,400 रुपये पर टिकी रही।

चाँदी की औद्योगिक माँग कमजोर रहने से उसमें बड़ी गिरावट रही। चाँदी हाजिर 660 रुपये लुढ़ककर 25 दिसंबर के बाद के निचले स्तर 38,010 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। भविष्य में ग्राहकी आने की उम्मीद में चाँदी वायदा 80 रुपये चढ़कर 37,830 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली एक-एक हजार रुपये फिसलकर क्रमश: 79 हजार और 80 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर आ गये।
दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम (रुपये में) इस प्रकार रहे:-

सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 32,980
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 32,810
चाँदी हाजिर प्रति किलोग्राम: 38,010
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 37,830
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 79,000
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 80,000
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 26,400