Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

फिर लगे पेट्रोल-डीज़ल की कीमत को आग, जानिए आज की कीमत

आम आदमी ने कल थोड़ी चैन की सास ली ही थी कि वहीँ अब सरकार ने फिर उनसे राहत को बेचैनी में तब्दील कर दिया है…पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से कल मिली थोड़ी राहत के बाद आज एक बार फिर तेल कंपनियों ने दाम में बढ़ोतरी की है. 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल पर 18 पैसे और डीजल पर 29 पैसे का इजाफा किया गया है. इसी के साथ एक लीटर पेट्रोल की कीमत 81 रुपये 68 पैसे और डीजल की कीमत 73 रुपये 79 पैसे हो गई.

फिर बढ़ा पेट्रोल-डीज़ल का दाम

केंद्र की मोदी सरकार ने गुरुवार को पेट्रोल डीजल की कीमतों पर ढाई रुपये की कटौती करते हुए थोड़ी राहत दी थी.

वहीं मुंबई में आज एक लीटर पेट्रोल 87 रुपये 15 पैसे और डीजल 76 रुपये 75 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. कल मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 86 रुपये 97 पैसे थी. वहीं गुरुवार को दाम घटने से पहले इसकी कीमत 91 रुपये 34 पैसे थी.

आपको बता दें कि मोदी सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी के बाद महाराष्ट्र और कम से कम 10 राज्यों ने पेट्रोल पर कई स्थानीय करों जैसे वैट में कटौती की थी. जिससे करीब-करीब पांच रुपये तक पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ. लेकिन अब एक बार फिर तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हो चुका है.

राज्य और केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल की कीमतों में कमी करने के बाद महाराष्ट्र में शुक्रवार सुबह 6 बजे पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 4.37 रुपये की कमी दर्ज की गई. सरकार ने यहां प्रति लीटर पांच रुपये की कीमत में कमी करने का आश्वासन दिया था. महाराष्ट्र में किसी भी राज्य के मुकाबले ईंधन की कीमत सबसे ज्यादा है.