Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

#Friendshipday2018: इस बार दोस्त को बांधे ये खास बैंड, दोस्ती होगी और मजबूत

जब इंसान जन्म लेता है तो उसे सभी खून के रिश्ते जन्म से ही मिल जाते हैं लेकिन एक ऐसा रिश्ता होता है जो वो खुद बनाता है जिसे कहते हैं दोस्ती. दोस्तों के बिना जीवन अधूरा है जिंदगी के हर मोड़ पर कुछ खास साथी मिलते हैं जो दिल में जगह बना लेते हैं और बिना किसी चाह के हमारी जिंदगी से जुड़ जाते हैं. लेकिन आज के टेक्नोलॉजी के युग में लोगों के हाथों में मोबाइल है इंटरनेट है लेकिन दोस्ती के लिये वक्त नही है. अगस्त महीने के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे के रूप में मनाया जाता है.इस बार फ्रेंडशिप डे 5 अगस्त को मनाया जाएगा.

ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे बैंड्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो अगर आप अपने फ्रेंड्स को बांधेंगे तो उन्हें बहुत अच्छा लगेगा.

लेदर से मेटल वाले बैंड् तक –

इन दिनों लोगों को सबसे ज्यादा लेदर मटेरियल के बेंड्स पसंद आते हैं और यह देखने में बहुत आकर्षक भी होते हैं. बॉयज को अधिकतर लेदर बैंड्स पसंद आते हैं वहीं गर्ल्स को मेटल बैंड्स . बहुत से ऐसे बैंड्स भी आते हैं जो ब्रेसलेट जैसे होते हैं और बहुत ख़ास लुक देते हैं.

बच्चो के लिए कार्टून वाले बैंड्स –

बच्चों के लिए इस बार मार्केट में कार्टून वाले फ्रेंडशिप बैंड्स आए हैं जो बहुत ही आकर्षक और शानदार है. बच्चे उन्हें खरीदकर अपने फ्रेंड्स को बाँध सकते हैं.

हैंडसम बैंड्स –

इस बार मार्केट में हैंडसम बैंड्स भी आए हैं जो धागे से बनाए गए हैं यह बैंड्स आप अपने किसी ख़ास के लिए खरीद सकते हैं

नग वाले बैंड-

लड़कियों को ज्यादातर सिंपल-सोबर बैंड पसंद आते हैं. लड़कियां ज्यादतर धागे के बने बैंड पसंद करती हैं. इस बार फैंडशिप डे के अवसर पर उनके लिए खास तरह के बैंड बाजार में आए हैं. धागे के बने बैंड पर नग लगे हुए हैं, जो युवतियों को काफी पसंद आ रहे हैं. इसके अलावा युवतियों के लिए कंगन शेप के कई प्रकार के बैंड भी बाजार में मौजूद हैं. इन बैंड की कीमत 35 रूपये से लेकर 80 रूपये तक है.