Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

Video: लोग सेल्फी लेते रहे, अजगर अफसर की गर्दन जकड़ता रहा, फिर हुआ ये…

आजकल जहां सोशल मीडिया पर लोग वीडियो और फोटो वायरल करने की फिराक में लगे रहते हैं ठीक वैसे ही लोगों को अतरंगी सेल्फी लेने का शौक भी होता है. चाहे फिर उसकी कीमत उन्हें अपनी जान गंवाकर या दूसरे की जान लेकर ही क्यों न चुकानी पड़ें. ऐसा ही एक मामला पं.बंगाल से सामने आया है.जहां पर सेल्फी के क्रेज की वजह से बैकुंठपुर वन अधिकारी संजोय दत्ता की जान पर बन आई. हालांकि वक्त रहते संजोय दत्ता ने अजगर को अपनी गर्दन से हटा दिया.

अजगर संग सेल्फी के चक्कर में चली जाती जान

https://www.youtube.com/watch?v=6MvHHAdsvBY

यह मामला रविवार दोपहर का है. दरअसल, जलपाईगुड़ी के एक गांव में इस अजगर ने एक बकरी को निगल लिया था. लोगों ने इस घटना की सूचना वन अधिकारियों को दी थी, जिसके बाद अजगर को पकड़ने के लिए वन अधिकारी संजोय दत्ता गांव पहुंचे. जब वन अधिकारी ने गांव वालों के कहने पर अजगर को अपने कंधे पर रख लिया, इसके बाद वहां पर मौजूद लोगों ने उनके साथ सेल्फी लेना शुरू कर दिया.

इसी बीच वन अधिकारी की सावधानी हट गई, जिससे अजगर की गर्दन फिसल गई. फिर देखते ही देखते अजगर ने उनकी गर्दन को जकड़ना शुरू कर दिया. इससे उनका दम घुटने लगा. हालांकि वक्त रहते संजोय दत्ता ने अजगर को अपनी गर्दन से हटा दिया.