Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

आरोपियों की गिरफ्तारी न होने के विरोध में हथियार जमा कर वन कर्मियों ने जताया विरोध

देव श्रीवास्तव/गोला गोकर्णनाथ-खीरी।

  • महेशपुर वनरेंज में 27 सितंबर को ग्राम अयोध्यापुर में भीड़ व अराजक तत्वों द्वारा वनरेंज कार्यालय में की गई तोड़-फोड़, आगजनी, मारपीट व लूटपाट को लेकर वन कर्मियों में उबाल आ गया।
  • पूर्व में दी गई चेतावनी के बाद कार्रवाई की मांग पर अडे़ वनकर्मियों ने बुधवार को शस्त्र जमाकर विरोध जताया। बता दें कि थाना हैदराबाद में नामजद 11 आरोपितों सहित 80 लोगों के विरुद्व तथा कोतवाली मोहम्मदी की मूड़ा निजाम चौकी के ग्राम सुंदर में 18 जून को वन कर्मियों पर ग्रामीणों एवं भीड़ सहित एक संगठन के लोगों द्वारा मारपीट व प्राण घातक हमले में नामजद हुए 11 आरोपितों सहित 32 अज्ञात लोगों के विरुद्व मुकदमा दर्ज कराया गया था। लेकिन दोनों मामलों में गिरफ्तारी न करने के विरोध में रेंज के कर्मियों ने अपने-अपने असलहा महेशपुर रेंज मुख्यालय पर जमा कर विरोध जताया है।
  • असलहा जमा करने में ओमप्रकाश वर्मा, राजेश कुमार, श्याम किशोर शुक्ला,माया प्रकाश वर्मा, जगदीश वर्मा, रामनरेश वर्मा व अजीत कुमार शामिल रहे।