Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

लखनऊ में पहली बार होगा भगवान बालाजी के दर्शन, लखनऊ मेट्रो ने किया विशेष प्रबंध

कल लखनऊ में चारबाग में स्तिथ रवीन्द्रालय सभागार में श्री तिरुपति बाला जी कल्याण मोहत्सव मनाया जाएगा जिसके लिए भगवन बालाजी की एक मूर्ति को लखनऊ स्पेशल बस द्वारा तिरुपति वाया दिल्ली से लखनऊ लाया जाएगा.

वैसे तो आप सभी जानते  होंगे की भगवान  बालाजी की शादी साल के हर ३६५ दिन होती है पर उसके दर्शन बहुत हे दुर्लभ है.

इसी बात को ध्यान  हुए बालाजी ट्रस्ट ने प्रदेश के सभी प्रमुख स्थानों व शहरों में पहली बार बाला जी की मूर्ति लाने का फैसला किया है व सभी रसम रिवाज के साथ लखनऊ स्तिथ रविन्द्रलाय में शाम 06:00 बजे लोगो के लिए दर्शन की व्यवस्था व महा प्रसाद वितरण की व्यवस्था की है।

चारबाग इलाके में भारी भीड़ को देखते हुए लखनऊ मेट्रो ने अपने निकटतम मेट्रो स्टेशन चारबाग़ (गेट नंबर ०४) पर विशेष इंतजाम भी किए हैं ताकि जो भी भक्त दर्शन व प्रसाद ग्रहण करना चाहे व जाम से बचते हुए मेट्रो से भी यहा तक की सुगम यात्रा कर सकते है।