Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

उप्र : बारिश के कहर से 24 घंटे में पांच की मौत, 36 बच्चे बीमार

 

 

लखनऊ। प्रदेश में बीते चौबीस घंटे के भीतर हुई तेज बारिश और आंधी तूफान से अलग-अलग जनपदों में पांच लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें दो मौतें बारिश के बाद फैली बीमारी की चपेट आने से हुई, जबकि 36 से अधिक बच्चे बीमार हैं।

इस बारिश, आंधी तूफान से मुरादाबाद में कच्चा मकान ढहने से दो मासूम बच्चे डेढ़ वर्षीय आंसू व दस वर्षीय महक की मौत हो गई है। जबकि पांच लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं। इसी तरह एटा नयागांव थाना क्षेत्र स्थित गढ़ी खरसुलिया निवासी 50 वर्षीय इन्द्रेश की गांव के पड़ोसी कमलेश के घर की दीवार गिरने से मलबे में दबकर मौत हो गयी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेज दिया है।

जनपद अलीगढ़ में सोमवार को हुई बारिश के बाद सलगमा गांव में बीमारी फैल गई है। बच्चों को पेट दर्द व उल्टी की समस्या हो रही है। इस बीमारी से अब तक दो बच्चों की मौत हो चुकी है, जबकि छत्तीस से अधिक बच्चों के बीमार होने की खबर है। सूचना की मौके पर पहुंची पुलिस ने जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने त्वरित संज्ञान लेते हुए मुख्य चिक्त्सिा अधिकारी डॉ. एमएल अग्रवाल व एडीएम वित्त उदय सिंह को मौके पर भेजा। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों की एक टीम ने गांव पहुंचकर कैम्प लगाया और बीमार बच्चों को सूद हॉस्पिटल, धारीवाल अस्पताल सहित सीएचसी छर्रा में उपचार के लिए भर्ती कराया। वहां उनका इलाज किया जा रहा है।