Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

कुंभ में फिर लगी आग, बाल-बाल बचे बिहार के गवर्नर लालजी टंडन

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी कुंभ में लगातार आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं। एक बार फिर यहां हादसा हुआ है, इस हादसे में बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन बाल-बाल बच गए हैं। मंगलवार देर रात कुंभ में लालजी टंडन के कैंप में भीषण आग लग गई, इस घटना में टेंट पूरी तरह से जल गया। जिस वक्त ये हादसा हुआ उस दौरान लालजी टंडन सो रहे थे। घटना में उन्हें तो कोई चोट नहीं पहुंची है लेकिन उनका मोबाइल, चश्मा, घड़ी और अन्य सामान जल गए हैं।

आग लगने के बाद लालजी टंडन को कुंभ मेले के सर्किट हाउस में शिफ्ट कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि उनके टेंट में ये आग देर रात करीब ढाई बजे लगी थी, और बिहार के राज्यपाल को साढ़े तीन बजे सर्किट हाउस में शिफ्ट कर दिया गया। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, ये आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। हादसे में टेंट और अन्य सामान जल गए हैं।

बता दें, इससे पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के टेंट में आग लगी थी। कुंभ के सेक्टर 15 में सीएम योगी के नाथ सम्प्रदाय का टेंट लगा हुआ है। जिसमें आज सुबह आग लग गई थी। यह आग लगातार ब्लोवर चलने के कारण आग लगी थी। जिससे मौके पर मौजूद सोफा, कुर्सी जलकर खाक हो गए थे।