Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

16 जून को है फादर्स डे, ऐसे पापा को फील कराएं स्पेशल

आप सभी को बता दें कि हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है. ऐसे में जिस तरह एक बच्चे की लाइफ में मां का योगदान अतुलनीय है.

उसी तरह पिता का प्यार, उनकी डांट और समझ भी बच्चे के भविष्य को बनाने में अहम योगदान देता है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस फादर्स डे पर आप अपने पापा को क्या गिफ्ट दे सकते हैं. 

अगर पापा को पसंद है चाय

इस फादर्स डे पर अगर आपके पापा को भी एक कप चाय बेहद पसंद है और उनकी सुबह और शाम चाय के बिना अधूरी है तो आप उन्हें बेहतरीन स्पेशल टी ब्लेंड्स और टी वरायटीज गिफ्ट में दे सकते हैं. जी हाँ, इसी के साथ इन दिनों मार्केट में कई फ्लेवर की चाय मौजूद है और अगर आप चाहें तो अपने पिता की पसंद को ध्यान में रखते हुए खूबसूरत वुडन बॉक्स में टी बैग्स गिफ्ट में दे सकते हैं.

पापा का तनाव कम करने की कोशिश

अगर आप फादर्स डे पर आप अपने पापा को खुश करना चाहते हैं तो पिता के कंधों पर घर और ऑफिस की बहुत सारी जिम्मेदारियांको कम कर दीजिए. आप उन्हें रिलैक्सिंग स्ट्रेस फ्री स्पा ट्रीटमेंट गिफ्ट में दे सकते हैं.

बिजनेस ट्रिप के लिए परफेक्ट गिफ्ट

वहीं अगर आपके पिता बिजनेसमैन हैं या फिर अक्सर उन्हें ऑफिस के काम से शहर से बाहर जाना पड़ता है तो आप उनकी इस बात को ध्यान में रखते हुए उनकी पर्सनैलिटी से मैच करता हुअ वॉलिट, डॉक्यूमेंट होल्डर या फिर ब्रीफकेस गिफ्ट में दे सकते हैं. वहीं अगर आप चाहें तो अच्छे और ब्रैंडेड कंपनियों के लेदर बैग्स डैड को गिफ्ट में देकर खुश कर सकते हैं.

अगर पापा को पसंद हो वाइन

फादर्स डे पर आप अपने पापा को स्पार्क्लिंग वाइन, रेड वाइन या फिर किसी अच्छी कंपनी की विंटेज वाइन की बॉटल गिफ्ट में दे सकते हैं. इसी के साथ आप चाहें तो वाइन से जुड़ी अक्सेसरी जैसे- बॉटल ओपनर या फिर कूलर स्लीव्स या खूबसूरत वाइन ग्लासेज भी गिफ्ट में दे सकते हैं.

अगर टाइम से प्यार है आपके पापा को

फादर्स डे पर आप अपने पापा को घड़ी गिफ्ट कर सकते हैं. जी हाँ, अगर आपके पापा समय के बेहद पंक्च्युल हैं और उन्हें समय से बेहद प्यार है तो आप उन्हें एक अच्छी सी वॉच गिफ्ट में दे सकते हैं.