Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

फेसबुक संग बनिए डिजिटल, कंपनी दे रही सुनहरा मौका

नई दिल्ली। सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी फेसबुक ने अपने कारोबार को बढ़ाने और बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने के उद्देश्य से 2021 तक 50 लाख लोगों को डिजिटल माध्यमों के इस्तेमाल का प्रशिक्षण देने का लक्ष्य है। फेसबुक ने यह कदम भविष्य की सफलता के लिए उठाया है।

भारत को एक प्रमुख बाजार मानने वाली अमेरिकी कंपनी विभिन्न पहलों के जरिए पहले ही 10 लाख लोगों को प्रशिक्षण दे चुकी है। फेसबुक ने 10 कार्यक्रमों के जरिए पहले ही 150 शहरों और 48,000 गांवो में 50 साझीदारों के साथ मिलकर दस लाख लोगों को प्रशिक्षित किया है।

भारत, दक्षिण और मध्य एशिया के लिए फेसबुक की सार्वजनिक नीति मामलों की निदेशक अंखी दास ने संवाददाताओं से यहां कहा, ‘फेसबुक छोटे कारोबारियों की वैश्विक अर्थव्यवस्था तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है और लोगों से संपर्क स्थापित करने के लिए हम विभिन्न संगठनों के साथ करार कर रहे हैं।

हम 2021 तक 50 लाख और लोगों को डिजिटल कौशल और वैश्विक बाजार के बारे में प्रशिक्षण देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’