Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

एटा पुलिस ने लूट और हत्या के आरोपी कुख्यात बदमाश को धरदबोचा…जाने क्या है पूरा मामला

एटा में पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब लूट और हत्या के मामले में वांछित चल रहा 20 हजार का इनामी शातिर बदमाश संजेश उर्फ बड्डन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से लूट में प्रयुक्त कारए लूटी गयी पिस्टल व हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा भी बरामद कर लिया।

पुलिस के अनुसार ये कुख्यात बदमाश लूट और हत्या के कई मामले में फरार चल रहा था। जिसकी पुलिस को बहुत दिन से तालश थी लेकिन पुलिस की आखो में धूल झोकने सफल हो रहा था। फिलहाल पुलिस गिरप्तार किये हुए कुख्यात बदमाश को जेल भेज दिया है। और इसके गिरोह में शामिल अन्य साथियो की तलाश में जुट गयी है।

इनामी बदमाश हुआ गिरफ्तार 

बताया जा रहा है कि शहर कोतवाली पुलिस को मिली सूचना के बाद पुलिस ने अलीगंज तिराहे के समीप से 20 हजार के इनामी बदमाश संजेश उर्फ बड्डन को गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रों में लूट और हत्या की कई वारदातों को इनामिया संजेश ने ही अंजाम दिया था जिसमें बीती 29 अगस्त को कोतवाली नगर क्षेत्र में थाना जैथरा निवासी धर्मैन्द्र चौहान से उनकी पिस्टल व कार लूट की घटना को भी संजेश ने ही अंजाम दिया था…

वही शातिर बदमाश ने 15 नवंबर को थाना पिलुआ क्षेत्र के धनिगा गॉंव में खेतों में सोते समय किसान अतेन्द्र की हथौड़े से प्रहार कर हत्या किए जाने की वारदात के बाद से फरार चल रहा था। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किये गये इनामी बदमाश संजेश से पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के सरगर्मी से प्रयास कर रही है।