Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

VIDEO : हाथी का बच्चा फंस गया दलदल में और मरने की कगार पर था, कि फिर हुआ कुछ ऐसा

‘हाथी मेरा साथी ‘ये गाना आपने से सुना होगा. क्योंकि हाथी एक वफादार जानवर है. जो अपने मालिक के लिये कुछ भी कर सकता है. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसको करोड़ों लोग देख और शेयर कर चुके हैं. इस वीडियो को देखकर आपकी भी हाथी  से नजर नहीं हटेगी, इसका दावा कर सकते हैं. इस वीडियो में एक हाथी किसी दलदल में फंसा हुआ नजर आ रहा है.

हाथी का बच्चा फंस गया दलदल में

मामला, कर्नाटक के मदीहाली गांव का है. जहां रविवार शाम को एक हाथी का बच्चा खाने की तलाश में निकला था. लेकिन दलदल में फंस गया. वो रातभर फंसा रहा और मदद के लिये चिल्लाता रहा. गांव वाले तुरंत आए और बचाव कार्य में लग गए. लेकिन उनके पास ऐसा कुछ नहीं था जिससे हाथी को उठाया जाए. जिसके बाद फॉरेस्ट डिपार्टमेंट से मदद मांगी गई.

फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने निकाला बाहर

लोकल पशु कार्यकर्ता ने बताया- गांव वाले बेहद डरे हुए थे. उनको लगा कि ये छोटा हाथी होगा. लेकिन वो थोड़ा बड़ा था. हाथों से उसकी मदद नहीं की जा सकती थी. उठाने के लिए उपकरण की जरूरत पड़ी. लेकिन फॉरेस्ट डिपार्टमेंट सुबह तक ही पहुंच सकती थी. ऐसे में हाथी रात भर दलदल में फंसा रहा. अगले ही दिन सुबह, गांव वालों की मदद से वहां खुदाई मशीन पहुंचाई गई और फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने काम शुरू किया. ये ऑपरेशन करीब सुबह 9 बजे तक चला.