Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

EVM संबंधी शिकायतों के लिए EC ने बनाया कंट्रोल रुम, अगर आपको भी हो समस्या तो डायल करें यह नंबर

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के मतदान और उसके बाद आए एग्जिट पोल के नतीजों के बाद से ही विपक्ष ने ईवीएम में गड़बड़ी व छेड़छाड़ के आशंका पर शोर मचाना शुरु कर दिया है।

इस बीच खबर है कि चुनाव आयोग ने ईवीएम पर जारी घमासान के बीच इससे सम्बंधित शिकायतों के निस्तारण के लिए एक अलग कंट्रोल रुम बनाया है। जहां मंगलवार से काम करना भी प्रारम्भ हो गया है।

आयोग की ओर से जारी बयान के मुताबिक, निर्वाचन सदन से संचालित कंट्रोल रूम चुनाव परिणाम आने तक 24 घंटे कार्यरत रहेगा। मतगणना के दौरान ईवीएम से संबंधित किसी भी शिकायत की सूचना कंट्रोल रूम के नंबर 011-2305212 पर दी जा सकती है। शिकायत के आधार पर आयोग इस पर त्वरित कार्यवाही करेगा।

आयोग ने आखिर क्यों बनाया एक दिन के लिए कंट्रोल रुम

आपको बता दें कि आयोग ने यह फैसले मंगलवार को एक बैठक के बाद लिया। यह बैठक आयोग में जारी आतंरिक मतभेद के चलते हुई थी।

दरअसल, हाल ही में चुनाव आयुक्त अशोक लवासा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में मिली क्लिनचिट और विपक्षी नेताओं को भेजे नोटिस पर सवाल खड़े किए थे।

उनका कहना था कि आचार संहिता से जुड़े सभी कागजातों को सार्वजनिक किया जाना चाहिए। इसी मुद्दे पर मंगलवार को आयोग ने बैठक की गई थी। हालांकि इस दौरान एक बार फिर लवासा की मांग को खारिज कर दिया गया।