Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

दुधवा राष्ट्रीय उद्यान में हुआ वन्य प्राणी सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ

देव श्रीवास्तव/लखीमपुर खीरी।

  • दुधवा राष्ट्रीय उद्यान में सोमवार को प्रत्येक वर्ष की तरह वन्य प्राणी सप्ताह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पर्यावरण व जंगल में रहने वाले जानवरों के के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक रैली निकाली गई। जिसे दुधवा नेशनल पार्क के एफडी रमेश पांडेय एवं उप निदेशक महावीर कौजलगी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर वन मुख्यालय पलिया कलां से रवाना किया गया।
  • इस मौके पर एफडी रमेश पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि वन प्राणी सप्ताह मनाने का मुख्य उद्देश्य प्राकृतिक से लगाव और वन्य जीवो के प्रति प्रेम भावना जागृत करना है। प्रत्येक वर्ष के  अक्टूबर के प्रारंभ होते ही दुधवा नेशनल पार्क में वन्य प्राणी सप्ताह मनाया जाता है, जो कि पूरे सप्ताह दुधवा राष्ट्रीय उद्यान में चलता है।
  • जिसमें बच्चों से प्राकृतिक और वन्यजीवों के संबध में प्रतियोगिताएं भी कराई जाती हैं। इस वन्य सप्ताह को मनाने का मुख्य उद्देशय यह है कि आमजन भी प्राकृतिक से जुड़े रहे और वन्यजीवों के लिए भी प्रेम भावना रखें। फील्ड डायरेक्टर रमेशा पांडेय ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि दुधवा नेशनल पार्क में इको टूरिज्म को बढ़ावा मिलता रहे और देश विदेश से आने वाले सैलानियों को भी प्रभावित कर सकें। यह भी एक कारण है ऐसे फेस्टिवल को दुधवा में बेहद धूमधाम से मनाने का।
  • लोगों में जागरूकता के साथ ही विदेशी सैलानियों तक भारत के पर्यावरण व भारतीय जीव-जन्तु की जानकारी पहुंच सके। यह उद्देश्य भी ऐसे कार्यक्रमों के पीछे निहित है। जिस तरह से मानव आबादी बढ़ने के कारण जंगलों का कटान हो रहा है।
  • जिस कारण कई बार जंगली जीव आबादी क्षेत्रों तक पहुंच जाते हैं और उन्हें मानव द्वारा नुकसान पहुंचाया जाता है, जबकि इसमें उनका कोई दोष नहीं होता है। ऐसे में जागरूकता बढ़ाई जाती है कि कोई भी जंगली जानवर या जीव अगर आबादी क्षेत्र के आसपास दिखे तो फौरन वन विभाग को इसकी सूचना दें। जिससे उसे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा सके।