Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

DRM ने किया गोंडा-बहराइच नवनिर्मित बड़ी लाइन का निरीक्षण

लखनऊ।
  • पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के गोण्डा-बहराइच रेलखण्ड पर नवनिर्मित बड़ी लाइन आमान परिवर्तन खण्ड का बीते शुक्रवार को  पयागपुर-चिलवरिया-बहराइच खण्ड पर रेल संरक्षा आयुक्त, पूर्वोत्तर परिमण्डल अरविन्द कुमार जैन ने पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी एल.एम.झा, मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर पी.के.राय, चीफ इंजीनियर रामजनम तथा लखनऊ मंडल की मंडल रेल प्रबंधक विजयलक्ष्मी कौशिक एवं अन्य शाखाधिकारियों के साथ आमान परिवर्तन के परिप्रेक्ष्य में मोटर ट्राली द्वारा सरंक्षा निरीक्षण किया। 
  • रेल संरक्षा आयुक्त ने अपने निरीक्षण के दौरान रेलवे यार्ड, स्टेशन प्लेटफार्म, पयागपुर-बहराइच रेलखण्ड पर स्थित स्टेशनों के मध्य कर्व, पुल, पॉइंट्स एवं क्रॉसिंग्स, रेलवे लाइन फिटिंग्स, सिग्नल, समपार फाटक तथा अंडरपास का गहन निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त जैन ने पयागपुर, चिलवरिया एवं बहराइच स्टेशनों के स्टेशन अधीक्षक कार्यालयों, पैनल रूम, रिले रूम आदि का निरीक्षण किया तथा मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती विजयलक्ष्मी कौशिक एवं सम्बंधित अधिकारियों से परिचर्चा भी की । इसके पश्चात रेल संरक्षा आयुक्त ने बहराइच-गोण्डा के मध्य स्पेशल टेªन द्वारा स्पीड ट्रायल भी किया।