Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सर्दियों में हीटर का ज्यादा इस्तेमाल देगा इन समस्याओं को दावत…

बसर्दियों में ठंड से बचने के लिए हीटर का प्रयोग करते हैं लोग। हीटर भले ही सर्दियों में आपको सर्दी से बचा लेगा लेकिन इसके कई सारे नुकसान भी हैं जो आपको परेशान कर सकते हैं। आएये जानते हैं कि हीटर के क्या नुकसान हैं?

इलेक्ट्रिक हीटर के प्रयोग से कमरे की हवा से नमी सोखकर हवा की ड्राइ बना देते हैं जिससे सांस संबधी दिक्कतें होती हैं। अगर कोई सांस की समस्या से पीड़ित है तो हीटर के प्रयोग से बचना चाहिए।

अगर कमरे में प्रयोग कर बी रहे हैं तो कमरें में एक बाल्टी पानी जरुर रखें इससे कमरे की हवा की नमी बनी रहेगी। इससे अलावा कमरे का दरवाजा और खिड़की पूरी तरह बंद ना करें।

हीटर हवा की नमी को कम करता है जिससे त्वचा पर भी उल्टा असर पड़ता है। खासतौर से छोटे बच्चों और बुजर्गों की त्वचा बहुत सेंसटिव होती है। ये उन्हें परेशान कर सकती है।

हीटर या ब्लोअर वाले कमरे पर बैठने से शरीर आपना तापमान खुद की एडजस्ट कर लेता है ऐसे में अगर आप एकदम से बाहर निकलते हैं और तापमान बदलता है तो ये नुकसानदायक हो सकता है।

अगर रूम में इलेक्ट्रिक हीटर लगाकर आप सावधान न रहें और बहुत लंबे समय तक आप हीटर के सामने ही बैठे रहें तो इससे चोट लगने या फिर जलने का भी खतरा बना रहता है, खासतौर पर नवजात शिशु और बुजुर्गों के मामले में।

कई बार ज्यादा देर तक हीटर में बैठने से त्वचा के झुलसने का खतरा भी रहता है। इससे बचने के लिए थोड़ी-थोड़ी देर तक हीटर का प्रयोग करें। लंबे समय तक बैठने से खासतौर से छोटे बच्चों को दिक्कत हो सकती है।

आम तौर पर भी ज्यादा देर तक हीटर के सामने बैठने पर सांस लेने में तकलीफ हो सकती है। बच्चों और बुजुर्गों के मामले में सावधान रहें।