Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

OMG !! महिला की आँखे में निकली जिन्दा 4 मधुमक्खियां, वीडियो उड़ा देगी होश

ताइवान (Taiwan) में ऐसी घटना हुई जिसको सुनकर सभी हैरान हैं. एक महिला के आंख से चार जिंदा मधुमक्खियां (Four Live Bees) निकाली गईं. डॉक्टर्स भी इस बात से चकित हैं. दुनिया में ऐसा पहली बार हुआ है. महिला की जब आंख में सूजन आई तो वो तुरंत अस्पताल पहुंची.

डॉक्टर्स ने देखा कि आंखों के अंदर 4 मधुमक्खियां है, जो आंखू पीकर जिंदा थीं. Asia One की रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्टर्स चारों मधुमक्खियों को निकालने में सफल रहे. महिला फूयिन यूनिवर्सिटी अस्पताल पहुंचे थे.

Guardian के मुताबिक, नेत्र विशेषज्ञ और अस्पताल के हेड डॉक्टर हुंग ची टिंग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया- मैं आख के अंदर किसी कीड़े के पैर जैसी चीज दिखी. माइक्रोस्कोप के जरिए मैंने धीने से उसे बाहर निकाला. बॉडी को बिना किसी डैमेज के सभी कीड़ों को निकाला गया. इस घटना को दुनिया का सबसे पहला मामला माना जा रहा है.

video

Apple News Network के मुताबिक, जिसने वीडियो शेयर किया था और प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिए बयान के मुताबिक, महिला की आंख में मधुमक्खियां तब पहुंचीं जब वो फसल काट रही थी. उस वक्त उनको लगा कि आंख में कचरा चला गया है. जिसके बाद उन्होंने पानी से धोया. अगले दिन उनकी आंखें सूज गई थीं. जिसके बाद वो अस्पताल पहुंची.

डॉक्टर्स ने महिला की 80 प्रतिशत देखने की क्षमता को बचा चुका है. वो पिछले 5 दिन से अस्पताल में भर्ती थी. उनकी आंखें इसलिए बच पाई क्योंकि उन्होंने अपनी आंखों को मसला नहीं था. इन छोटी मधुमक्खियों को स्वीट बीज कहा जाता है. जो इंसान के पसीने से अट्रैक्ट होती हैं. जो ज्यादातर पहाड़ों को मिट्टी में पाई जाती हैं.