Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

दिवाली पर भूल से भी दोस्तों को न दें उपहार में ये चीजें, पड़ते है बुरे प्रभाव

दिवाली के पर्व पर हम अक्सर दोस्तों रिस्तेदारों को कोई न कोई गिफ्ट देते हैं। लेकिन कई बार हम ऐसी भी चीजें गिफ्ट कर देते हैं जिनके बुरे प्रभव भी पड़ते हैं।
इन उपहारों से पड़ते हैं प्रभाव
  • दिवाली के अवसर पर किसी को भी पानी से संबंधित कोई वस्तु नहीं देनी चाहिए। क्योंकि यह मां लक्ष्मी से संबंधित पर्व होता है और उनका वास जल में होता है।
  • दिवाली पर लक्ष्मी और गणपति की प्रतिमा भूलकर भी किसी को भेंट में न दें। ऐसी मान्यताएं है कि ऐसा करके आप इससे आप अपना सौभाग्य किसी और को दे देते हैं।
  • दिवाली और धनतेरस के अवसर पर नुकीली चीजें खरीदने से बचना चाहिए। साथ ही ऐसी कोई वस्तु जिसमें तीखे किनारे हों, अपने दोस्तों और परिवार को उपहार में भी नहीं देनी चाहिए।
  • अगर किसी को बर्तन उपहार में दे रहे हैं तो पानी का जग, ग्लास या सोने-चांदी से बना बर्तन न दें।
  • दिवाली या धनतेरस के पर्व पर किसी को उपहार देते समय अष्टधातु से बनी हुई कोई वस्तु नहीं देनी चाहिए।