Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

भूलकर भी प्रेगनेंसी में न करें इन ड्रिंक्स का सेवन, हो सकता है बड़ा नुक्सान

प्रेग्नेंसी में महिला जो भी खाती है, उसका सीधा असर गर्भ में पल रहे बच्चे की सेहत पर पड़ता है। इसी  से हर महिला की कोशिश होती है कि वे हेल्दी चीजों को सेवन करें ताकि बच्चा सेहतमंद हो।

वहीं, कुछ ड्रिंक्स ऐसी हैं जिनका सेवन गर्भावस्था में हानिकारक होता है। आइए जानें कौन-सी चीजें हैं जो मां और गर्भ में पल रहे शिशु को नुकसान पहुंचा सकती है।

वीटग्रास जूस

आमतौर पर हर तरह के जूस को हेल्दी माना जाता है लेकिन ऐसा नहीं है। वीटग्रास जूस वैसे तो सेहत के लिए बहुत लाभकारी है लेकिन गर्भवस्था में इसका सेवन उतना ही ज्यादा नुकसानदेह है। वीटग्रास में माइक्रोब्स नामक बैक्टीरिया मौजूद होते हैं, जिससे डायरिया और उल्टी का खतरा हमेशा बना रहता है। इसका सेवन करने से न सिर्फ सेहत को नुकसान पहुंचता है बल्कि इससे अबॉर्शन का खतरा भी बढ़ता है।

ग्रीन टी

मेटाबॉलिज्म बढ़ाने और पाचन क्रिया दुरुस्त रखने के लिए ग्रीन टी बेस्ट है लेकिन गर्भवती महिला की सेहत को इससे नुकसान पहुंच सकता है। इसमें कैफीन होता है जो कि शिशु की सेहत के लिए हानिकारक होता है, प्रेग्नेंसी में ग्रीन टी का सेवन न करें। 

कॉफी

कॉफी में मौजूद कैफीन से अबॉर्शन का खतरा बढ़ता है। कई बार इसका सेवन करने से अनिद्रा की परेशानी और तनाव की स्थिति भी पैदा हो जाती है। कॉफी की जगह दूध का सेवन किया जा सकता है।