Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम की अध्यक्षता में हुई ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजना पर बैठक

देव श्रीवास्तव/लखीमपुर-खीरी।
  • जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स ‘‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं’’ की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में विधायक सदर योगेश वर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहे।
  • बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि समय बदल चुका है, अब बेटा और बेटी में कोई अंतर नही है।
  • आजकल बेटियां सरकारी सेवाओं और कार्पोरेट सेवाओं में निरन्तर आगे बढ़ रही हैं। उन्होनें कहा कि बालिकाओं की जन्मदर को बढ़ाया जाय और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली बेटियों को सम्मानित किया जाए।
  • उन्होनें कहा कि जिला महिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में कन्या के जन्म लेने पर और सभी आंगनबाड़ी केन्द्रो में लड़कियां के जन्म पर बालिका जन्मोत्सव का कार्यक्रम करना, प्रत्येक दिन जन्म लेने वाले बच्चों का डाटा जिला चिकित्सालय, सामुदायिक केन्द्रों पर प्रदर्शित करना, जनपद के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रो पर गर्भवती महिलाओं की पहचान कर शतप्रतिशत प्रसव चिकित्सालय में कराना चाहिए। 
  • जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि भ्रूण लिंग जांच को रोकने हेतु पीसीपीएनडीटी अधिनियम के क्रियान्वयन के कुशल संचालन और उसका अनुपालन न करने वाले के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जाए।
  • डीआईओएस, डीपीआरओ, बीएसए को विद्यालय और कालेज हेतु बालिकाओं के लिए पृथक-पृथक शौचालयों का निर्माण, सेनेटरी नैपकीन, इन्सलेटर की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। डीएम ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को आश्रम पद्धाति विद्यालय (बालिका) में सुरक्षा, सिनेटरी नैपकिन, साफ सफाई की निरन्तरता बनाए रखे जाने के निर्देश दिए।
  • बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित विधायक सदर योगेश वर्मा ने बालिकाओं के विद्यालय में सुरक्षा हेतु प्रत्येक विद्यालय गेट से लेकर चौराहे तक सीसीटीवी कैमरा अपनी विधायक निधि से लगाए जाने का आवश्सन दिया।
  • जिला टास्क फोर्स की बैठक में सदस्य सचिव/जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय निगम ने शासन की महत्वाकांक्षी योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं की कार्ययोजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होनें बताया कि योजना के अर्न्तगत ग्राम पंचायत की खुली बैठक, सम्पूर्ण समाधान दिवस में नुक्कड़ नाटक व सभाओं में लोगों को जागरूक करना है।
  • इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया कि आगामी 2019 तक कार्ययोजना तैयार कर ले। विभिन्न हित ग्राहियों चिकित्सक, जनप्रतिनिधियों, व्यवसायिक अनुष्ठान कराने वालो से मैरिज लान के प्रबंधकों, स्वैच्छिक संस्थाएं, विद्यालय, महाविद्यालय में अलग अलग कार्यक्रम कराना सुनिश्चित किया जाए।