Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

फिरोजाबाद:DM नेहा शर्मा को मिला नगर निगम का अतिरिक्त प्रभार,नगर आयुक्त बनते ही एक्शन में दिखीं DM

मयंक/फिरोजाबाद|
  • सबसे पहले तात्कालिक समस्याओं पर करेंगी गौर-डीएम नेहा शर्मा

  • कहा-स्वच्छता पर दिया जायेगा विशेष ध्यान-गंभीरता से लेंगी गंदगी की हर शिकायत

  • बोलीं-जनता की उम्मीदें पूरी करने की रहेगी कोशिश

डीएम नेहा शर्मा को फिरोजाबाद नगर निगम में नगर आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार मिलने के बाद बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि जो जिम्मेदारी उन्हें मिली है उसे गंभीरता से निभाते हुये सबसे पहले तात्कालिक समस्यायें जो वर्तमान में चल रही हैं उन पर गौर किया जायेगा।

  • उन्होंने बताया उसके बाद स्वच्छता पर उनकी तरफ से विशेष ध्यान दिया जायेगा। जहां जहां गंदगी की शिकायत व गंदगी से जुड़ी अन्य समस्यायें सामने आयेंगी उन पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। बाकी उनकी तरफ से पूरी कोशिश की जायेगी कि नगर निगम से जनता की जो उम्मीदें हैं वो पूरी की जायें।
  • बता दें इन दिनों नगर निगम में कई अहम समस्यायें डीजल भुगतान न होने से वाहन न निकलना, कई टेंडर का कार्य नगर आयुक्त के हस्ताक्षर न हो पाने के कारण आगे न बढ़ पाना, इसके अलावा अन्य कई भुगतान भी अधिकारियों के बिना नहीं हो पाना आदि हैं। डीएम नेहा शर्मा को नगर आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार मिलने के बाद अब जनता के बीच आस जगी है, वे सोमवार से नगर आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगी।