Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

डिजिटल बाबा राम शंकर ने स्कूल जा बच्चों को दिया अनूठा ज्ञान, ऐसे किया जागरूक

इस समय अपने परिधान के कारण डिजिटल बाबा के नाम से सोशल मीडिया में मशहूर युवा संन्यासी स्वामी राम शंकर आज कल बेहद चर्चा में है, वजह हैं परंपरागत वस्त्र से भिन्न वस्त्र में उनका नज़र आना।

एक तरफ साधु संत जहाँ वर्षो से पारंपरिक परिधान विशेष कर गेरू भगवा रंग के लिबास में दिखते है वही दूसरी तरफ डिजिटल बाबा इससे परे आधुनिक वस्त्र पहन कर कालेज के विद्यार्थी जन को मतदान हेतु नामांकन दर्ज कराने व मतदान करने हेतु अपील करते हुये सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं।

गजब की सोच बाबा की 

स्वामी राम शंकर कालेज के छात्रों के मध्य वीडियो में कार्गो की जीन्स ब्लैक टी शर्ट और डेनिम का जैकेट पहने हुये बात करते दिख रहे हैं, इस बदले कलेवर के विषय मे जब पूछा गया तब स्वामी राम शंकर ने कहा कि कालेज के छात्रों को हम भक्ति भजन कराने नही गए थे, उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करने गये थे, मुझे कहा गया कि आप साधु के लिबास भगवा रंग में न आये कोई सामान्य वस्त्र पहन कर आये, हमें लगा कि इसमें कोई ग़लत बात नही हैं इस लिये हमने इस प्रस्ताव को स्वीकार किया और छात्रों के मध्य जा कर हम उनसे मुख़ातिब हुये, हमनें छात्रों को मतदान कर निष्पक्ष बेहतर जनप्रतिनिधि के चुनाव हेतु युवा वर्ग को प्रेरित किये।

सहित विदेशी मीडिया में बेहद चर्चित

आपको बता दे कि कुम्भ मेला 2019 में डिजिटल बाबा अपने अनूठे प्रयोग के कारण भारत सहित विदेशी मीडिया में बेहद चर्चित रहे, जिसका कारण बाबा का लोगो से मिलने, बात करने का अनोखा अंदाज था जिसे बाबा अपने फेसबुक इंस्टाग्राम ट्विटर यूट्यूब अकाउंट पर लोगे से किये बातचीत को वीडियो शूट कर अपडेट करते रहे, फेसबुक लाइव करते रहे,इन सबके पीछे बाबा का एक मात्र प्रयोजन है कि युवा पीढ़ी जिस प्लेटफार्म सोशल मीडिया पर अपना वक्त दे रही है उसी मंच का प्रयोग कर हम अपनी संस्कृति, जीवन मूल्य, अध्यात्म, धर्म से जुड़ने के लिये उन्हें प्रेरित कर रहे हैं।स्थान पंडित सन्तराम डिग्री कालेज बैजनाथ कांगडॉ हिमाचल प्रदेश।

बाबा के वायरल वीडियो

Sveep awareness programme 2019 Baijnath Kangra HP with digital baba

पण्डित संतराम कालेज बैजनाथ में #SveepAwarenessProgramme के जरिये आज युवा पीढ़ी के साथ मतदान विषय पर संवाद स्थापित करने का अवसर मिला आप भी देखे सुने पूरा संवाद जो बेहद रोचक #withDigitalBaba #Baijnathdham #Himachal Election Commission of India

Gepostet von Swami Ram Shankar am Dienstag, 2. April 2019