Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

धुमाकोट बस हादसा: मुख्यमंत्री रावत पर भड़की महिला, कहा- ‘भागो…वरना’

उत्तराखंड के पौड़ी जिले के नैनीडांडा ब्लॉक में पिपली-भौन मोटर मार्ग पर रविवार को एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस हादसे पर संवेदना व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन को तत्काल राहत बचाव कार्य के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख और घायलों को 50 हजार रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है.

गुस्साई महिला ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से कहा

हादसे के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मौके पर पहुंचे. जहां उन्हें लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा.मृतकों के परिजनों ने मुख्यमंत्री के सामने खूब हंगामा किया. वहीं इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला सीएम रावत को कहती दिख रही है कि, ‘यहां से भाग जाओ, नहीं तो पत्थर मार देंगे.’
हालहि में जनता दरबार में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा एक शिक्षिका को सस्पेंड करने का मामला ठंडा नहीं पड़ा था कि और उनका एक और वीडियो सामने आ गया है.