Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

तेलंगाना सरकार के नेता ने महिला से की मारपीट, वीडियो हुआ वायरल

तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां देशभर की सरकारें महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की बातें करती हैं. वहीं तेलंगाना सरकार के एक नेता ने महिला के साथ मारपीट की है. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मारपीट की वजह भूमि विवाद बताई जा रही है. वहीं टीआरएस के नेता का कहना है कि पहले महिला ने उन्हें चप्पल मारी थी. दोनों ने अपनी शिकायत पर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है.

टीआरएस नेता का वीडियो

दरअसल, तेलंगाना में धर्मपल्ली मंडल परिषद के अध्यक्ष और टीआरएस नेता ने एक महिला से कथित तौर पर मारपीट की है. घटना निजामाबाद जिले में भूमि विवाद को लेकर हुई थी. इस घटना का एक वीडियो भी इंटनेट पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कितनी क्रूरता से इमादी गोपी उस महिला के साथ मारपीट कर रहे हैं.

महिला ने दर्ज कराया केस

वीडियो में जनप्रतिनिधि इमादी गोपी पहले तो महिला की छाती पर लात मारते हैं और जब वह नीचे गिर जाती है तो उसे लगातार लातों से मारते हैं. मामले पर पुलिस का कहना है कि पहले महिला ने ही उन्हें चप्पल से मारा था. यह मामला भूमि विवाद से जुड़ा था जिसे लेकर गोपी और महिला के बीच मारपीट हुई. उन्होंने बताया कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज किया जा चुका है. जिसके बाद गोपी ने भी जवाबी कार्रवाई में शिकायत दर्ज करवाई है.

महिला ने शिकायत में कहा है कि पिछले साल गोपी ने उसे 33.72 लाख रुपये में एक भूमि बेची थी. इस पर एक मकान भी बना हुआ था. उसने कहा कि उसे अभी तक भूमि नहीं मिली है. गोपी ने उससे इलाके में भूमि का मूल्य बढ़ जाने के बाद 50 लाख रुपये की भी मांग की और धमकी देने लगे.