Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अगर भी हैं प्लस साइज़, तो ऐसे करें डेनिम जींस का चुनाव…लगेंगी बेहद गौर्ज़ियस

आप अपनी बॉडी के अनुसार अगर जीन्स नहीं चुनी तो आपकी बॉडी का शेप कुछ तो भी दिख सकता है जिससे आप शर्मिंदा हो सकती हैं. आपकी बॉडी कर्वी या प्लस साइज़ हैं तो अपने लिए एक अच्छी जींस खरीदना बहुत ही मुश्किल काम हो जाता है.

तो आपको बता दें, अपनी कर्वी बॉडी के लिए डेनिम्स ब्रांड की जीन्स एक कंफर्टेबल और ट्रेंडी आउटफिट है. अगर सही डेनिम्स ना ली जाए तो इससे आपके कर्व्स सही नहीं दिखते हैं.

ज़्यादातर डेनिम्स में साइज़ को लेकर दिक्कत आती है. डेनिम्स आपके कर्व्स को खूबसूरत से दिखाती है और आपको स्टाइलिश बनाती है. आइए अब जाने इसे खरीदते समय किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए. अब जब भी जीन्स लेने जाएँ तब इन बातो का ध्यान रखें ताकि आपकी बॉडी शेप में ही दिखाई दे.

स्ट्रेच्ड जींस 

जींस हमेशा स्ट्रेच होनी चाहिए.

लो-वेस्ट जींस नहीं

लो-वेस्ट जींस ना खरीदें.

फ्लैयर्ड डेनिम्स को कहे ना

डेनिम्स नीचे से फ्लैयर्ड नहीं होनी चाहिए, पेंसिल कट या नैरो बॉटम इसके लिए सही है.

बड़े पॉकेट्स नहीं 

बड़े पॉकेट्स अच्छा आइडिया नहीं है, क्योंकि इससे आपके Butt बड़े लगते हैं.