Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

दिल्ली की हवाओं में फिर फैला जहर, प्रदूषण ने फिर पार की अपनी सीमा

दिवाली के बाद दिल्ली की हाल बहुत ही बेहाल हो चुका है ,दिल्ली में प्रदूषण का स्तर अपनी सीमा पर पहुँच चुका है सुबह से धुंध की मोटी परत  छायी हुई है. हालांकि कल के मुकाबले आज वायु गुणवत्ता में सुधार जरूर हुआ है.

दिल्ली के आनंद विहार इलाके में प्रदूषण का स्तर काफी खराब स्तर पर है. एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) आनंद विहार में 533, आरके पुरम में 278 था.

वहीं लोधी रोड इलाके में पीएम 2.5 का स्तर 407 (गंभीर) और पीएम 10 का स्तर 277 (मध्यम) रहा.

जानिए छठ पूजा का सही मुहूर्त, इस दिन होगा ये बड़ा लाभ…

कल के मुकाबले आज कम है प्रदूषण 

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर पिछली  साल के मुकाबले बहुत ज़्यादा है  गुरुवार  को एक्यूआई 642 के आंकड़े पर दर्ज किया गया जबकि साल 2017 में (दीवाली के अगले दिन) एक्यूआई 367 पर जबकि 2016 में 425 पर दर्ज किया गया था.

आपको बताते चले कि शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’ माना जाता है, 51 और 100 के बीच इसे ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’ माना जाता है, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘काफी खराब’ और 401 और 500 के बीच इसे ‘अत्यंत गंभीर’ माना जाता है.